रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम स्थित बैरक में एक-47 राइफल से गोली चलने से रांची जिला बल के सिपाही विजय सिंह पूर्ति की मौत हो गयी. वह भाजपा नेता व पूर्व आइएएस जेबी तुबिद का अंगरक्षक था. गोली विजय सिंह पूर्ति के सिर को छेद करते हुए बाहर निकल गयी. घटना शनिवार के दिन करीब 12.30 बजे की है. घटना की सूचना विजय सिंह पूर्ति के मंगेतर से मिलने पर पुलिस करीब 1.30 बजे बैरक पहुंची. एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया.
घटनास्थल से खून के धब्बे, राइफल सहित अन्य सामान जांच के लिए जब्त किये गये हैं. जांच के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सिटी डीएसपी शंभु सिंह ने बताया कि आरंभिक जांच में जो बात सामने आयी है, उसके अनुसार जवान की मौत राइफल साफ करने के दौरान गोली लगने से हुई है. जवान के बेड पर फूल थ्रो (राइफल साफ करने वाला कपड़ा) पड़ा हुआ था.
लालपुर पुलिस के अनुसार सिपाही विजय सिंह पूर्ति मूल रूप से पश्चिमी सिंहभूम के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का रहनेवाला था. वह 2011 में सिपाही में बहाल हुआ था. उसका प्रेम संबंध पिछले पांच वर्षों से लातेहार की एक युवती से था. युवती वर्तमान में रांची के करमटोली में रहती है. वह रांची कॉलेज से पीजी कर चुकी है. दोनों ने करीब दो सप्ताह पूर्व लातेहार कोर्ट में शादी के लिए एक आवेदन भी दिया था. दोनों जल्द ही शादी करनेवाले थे. सिटी डीएसपी को युवती ने बताया कि वह विजय सिंह पूर्ति को अपने परिवार से मिलाने के लिए लातेहार ले जानेवाली थी. विजय सिंह पूर्ति ने उसे फोन कर बैरक बुलाया था.
युवती के अनुसार जब वह बैरक पहुंची, तब उसने पाया कि गोली लगने से विजय सिंह पूर्ति मृत अवस्था में अपने बेड पर पड़ा है. इसके बाद युवती वहां से निकल गयी और सीधे बरियातू थाना पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची. सिटी डीएसपी ने बताया कि जब युवती विजय सिंह पूर्ति के बैरक में पहुंची, तब उन दोनों के अलावा वहां कोई नहीं था. विजय सिंह की मौत युवती के बैरक पहुंचने से पहले हो गयी थी या बाद में हुई, इस संबंध में युवती ने कोई जानकारी नहीं दी है. विजय सिंह पूर्ति के साथ एक हवलदार भी रहता था, लेकिन वह घटना के दौरान बाहर टहल रहा था. जब उसने युवती को बैरक से बाहर निकलते देखा, तब वह अंदर गया. फिर उसे घटना की जानकारी मिली. हवलदार के बयान पर जवान की मौत को लेकर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. सिटी डीएसपी ने बताया कि दोनों की शादी को लेकर दोनों के परिवार के बीच कोई विवाद तो नहीं था, इस बिंदु पर जानकारी एकत्र करने के लिए उनके परिजनों से पूछताछ की जायेगी.