27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवादियों की गोलीबारी के बाद 18 घंटे काम बंद

उरीमारी. हजारीबाग जिले के उरीमारी ओपी अंतर्गत न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना में सोमवार रात 9.30 बजे 10-12 की संख्या में आये वरदीधारी उग्रवादियों ने खदान के अंदर घुस कर आउटसोर्सिंग कंपनी की हाइवा गाड़ियों पर एके-47 से गोलियां बरसायी. इस दौरान ऑपरेटरों को पहले उतार दिया गया था. बताया गया कि पांच हाइवा डंपरों के […]

उरीमारी. हजारीबाग जिले के उरीमारी ओपी अंतर्गत न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना में सोमवार रात 9.30 बजे 10-12 की संख्या में आये वरदीधारी उग्रवादियों ने खदान के अंदर घुस कर आउटसोर्सिंग कंपनी की हाइवा गाड़ियों पर एके-47 से गोलियां बरसायी. इस दौरान ऑपरेटरों को पहले उतार दिया गया था. बताया गया कि पांच हाइवा डंपरों के सामने के शीशे पर करीब 17 गोलियां चलायी.

उग्रवादियों ने एक ऑपरेटर की पिटाई भी की. उग्रवादियों ने फोन नंबर देते हुए आउटसोर्सिंग कंपनी से काम शुरू करने से पहले बात करने को कहा. इसके बाद उग्रवादियों का दस्ता मोटरसाइकिल से ही भुरकुंडुवा टोला के पास पुलिस पिकेट से सटे आउटसोर्सिंग कंपनी के अस्थायी कैंप के बाहर हवाई फायरिंग की. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

तत्काल उरीमारी पुलिस पेट्रोलिंग टीम घटना स्थल पहुंची. लेकिन तब तक उग्रवादी असवा की ओर भाग गये थे. पुलिस ने घटना स्थल से खोखा बरामद किया है. इधर, घटना के बाद खदान में भय के कारण कामकाज बंद हो गया. मंगलवार को दोपहर बाद तीन बजे बड़कागांव डीएसपी केके महतो व उरीमारी थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ने पुलिस बल की तैनाती कर काम को शुरू कराया. 18 घंटे तक काम ठप रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें