उग्रवादियों ने एक ऑपरेटर की पिटाई भी की. उग्रवादियों ने फोन नंबर देते हुए आउटसोर्सिंग कंपनी से काम शुरू करने से पहले बात करने को कहा. इसके बाद उग्रवादियों का दस्ता मोटरसाइकिल से ही भुरकुंडुवा टोला के पास पुलिस पिकेट से सटे आउटसोर्सिंग कंपनी के अस्थायी कैंप के बाहर हवाई फायरिंग की. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
तत्काल उरीमारी पुलिस पेट्रोलिंग टीम घटना स्थल पहुंची. लेकिन तब तक उग्रवादी असवा की ओर भाग गये थे. पुलिस ने घटना स्थल से खोखा बरामद किया है. इधर, घटना के बाद खदान में भय के कारण कामकाज बंद हो गया. मंगलवार को दोपहर बाद तीन बजे बड़कागांव डीएसपी केके महतो व उरीमारी थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ने पुलिस बल की तैनाती कर काम को शुरू कराया. 18 घंटे तक काम ठप रहा.