खूंटी (झारखंड) : खूंटी जिले के कुडलुम में अज्ञात लोगों ने जादू-टोना करने के आरोप में एक बुजुर्ग कबिलाई दंपती की हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने बताया कि बिगाडोन रेलवे गेट के पास कल जसवा हेरेन (60) और उसकी पत्नी बसंती (55) का शव पाया गया.
शव पर धारदार हथियार से किये गये वार के निशान मौजूद थे.उन्होंने बताया कि पुलिस को संदेह है कि काला जादू के कारण स्थानीय ग्रामीणों ने दंपती की हत्या कर दी.