गिद्दी (हजारीबाग) : अगवा किये गये डंपर ऑपरेटर शिवनारायण मुंडा रविवार को अपहर्ताओं के चंगुल से भाग निकलने में सफल रहे. गिद्दी पुलिस ने उन्हें बलसगरा से गिद्दी थाना लाया. अपहरणकर्ताओं ने उनके मोबाइल, एटीएम कार्ड व कुछ पैसे रख लिये. पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिल चरही स्थित बोकारो नदी के निकट से बरामद की है.
गिद्दी थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस की दबिश के कारण अपहरणकर्ताओं ने उन्हें छोड़ा है. मिश्रइनमोढ़ा गांव से तापिन नॉर्थ परियोजना डय़ूटी जाने के दौरान मंगलवार की रात पांच अपहरणकर्ताओं ने शिवनारायण मुंडा का अपहरण कर लिया था. अपहरणकर्ता उन्हें चरही के जंगल में हाथ-पैर बांध कर रखते थे.