29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइडीएसपी ने लिया स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा

डायरिया के मरीजों को लेकर विशेष चौकसी बरतने का दिया निर्देश

वरीय संवाददाता, धनबाद.

जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में हीट वेव से बचाव के लिए किये गये इंतजाम का आइडीएसपी की टीम ने गुरुवार व शुक्रवार को गोविंदपुर, निरसा, बलियापुर, टुंडी समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंची. गाइडलाइन के अनुसार सभी स्वास्थ्य केंद्रों में किये गये इंतजाम की जानकारी ली. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र के एमओआइसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बता दें कि हीट वेव को लेकर राज्य सरकार व स्वास्थ्य मुख्यालय गंभीर है. हीट वेव से बचाव व इससे पीड़ित मरीजों को तत्काल राहत व चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए खास गाइडलाइन जारी की गयी है. इसकी मॉनेटरिंग की जिम्मेवारी स्वास्थ्य विभाग के अधीन आइडीएसपी को सौंपी गयी है. आइडीएसपी को रोज जिले में चिह्नित होने वाले मरीजों का डाटा तैयार कर उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इधर बरसात में जिले में कुछ जगहों पर डायरिया का प्रकोप बढ़ जाता है. पिछले साल निरसा में 70 से ज्यादा डायरिया से ग्रसित मरीजों की पहचान हुई थी. इसे देखते हुए आइडीएसपी की टीम ने सभी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. खासकर बरसात शुरू होने के साथ डायरिया से ग्रसित हरएक-एक मरीज की रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें