26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र की भाजपा सरकार युवाओं को बेरोजगार बना दिया : जेपी पटेल

इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल रविवार को केरेडारी प्रखंड के गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया.

इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

हजारीबाग-केरेडारी.

इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल रविवार को केरेडारी प्रखंड के गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. बड़कागांव चौक समेत कई स्थानों पर विधायक अंबा प्रसाद और झामुमो नेता संजीव बेदिया के नेतृत्व में झामुमो व कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी का स्वागत किया. कंडाबेर माता स्थान में अष्टभूजी की पूजा-अर्चना के बाद केरेडारी के बारियातू, देवरिया, कंडाबेर, बेलतु, जमीरा, हेवई, पहरा, मनातू, पाण्डु, तरहेसा, बेंगवरी, चटी बारीयातू, पचड़ा समेत अन्य गांवों के मतदाताओं से मिलकर आशीर्वाद लिया व समर्थन मांगा.

प्रत्याशी जेपी पटेल ने कहा कि नरेंद्र माेदी की भाजपा सरकार ने युवाओं बेरोजगार बना दिया है. केरेडारी बड़कागांव में केंद्र सरकार की कंपनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार और न्याय नहीं मिल रहा है. विधायक अंबा प्रसाद व उनके परिवार वालों ने जनता के अधिकार के लिए आंदोलन किया. मौका मिला तो विस्थापितों की समस्याओं का हल करूंगा और उनकी मांगों को संसद में उठाऊंगा. भाजपा ने दस वर्ष पहले युवाओं को रोजगार देने, महंगाई कम करने का वादा कर सरकार में आयी थी. लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. इस बार जनता लोकतंत्र, संविधान, आरक्षण को बचाने के लिए मतदान करे. जमीन हमारा, कोयला हमारा, मजदूर हमारे, हमें बदले में सिर्फ विस्थापन, बेराजगारी, प्रदूषण मिल रहा है. हिस्सेदारी की जगह हमें विस्थापित किया जा रहा है. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने कभी विस्थापितों का दर्द नहीं समझा. जिसके कारण बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विस्थापितों का शोषण हो रहा है. उनके मूल हक अधिकार से वंचित किया जा रहा है. जेपी पटेल के पक्ष में पूरे लोकसभा क्षेत्र में काफी रूझान बढ़ा है. संजीव बेदिया ने कहा कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से आदिवासी समाज काफी नाराज है. जनसंपर्क अभियान में संजय सिंह, संजय भुइयां, सरोज मेहता, नंदकिशोर भुइयां, पवन तुरी, मोती भुइयां, सुनील कुमार, गणेश राम, महेश प्रसाद साव, सुरेश साव, चंदन गुप्ता, दिनेश साव, लालबिहारी गंझू, पुरन गंझू, महावीर गंझू, महेंद्र रजक, रघुनाथ राणा, विनेश पासवान, दिलीप गिरि, बालेश्वर साव, मकसूद आलम, मेहंदी हसन, संतोष शर्मा, मो इम्तियाज समेत कई लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें