38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी में जल रहीं बिजली केबल

समस्तीपुर: शहर में पड़ रही तेज गर्मी ने इंसान का दम फुला दिया है. पिछले कई दिनों से पारा लगातार 38-40 के आसपास टिका हुआ है. जिसके चलते लोगों का हाल बेहाल है.

समस्तीपुर: शहर में पड़ रही तेज गर्मी ने इंसान का दम फुला दिया है. पिछले कई दिनों से पारा लगातार 38-40 के आसपास टिका हुआ है. जिसके चलते लोगों का हाल बेहाल है. इतना ही नहीं बढ़ते तापमान ने बिजली कम्पनी के लिए मुसीबत पैदा कर रखी है. तापमान के चलते फाल्ट उत्पन्न हो रही है और लाइनें आपस में टकरा रहीं है. बिजली की केबल जल रहीं है और ट्रांसफार्मर्स दम तोड़ रहे हैं. मानव बल के साथ साथ बिजली कंपनी के अधिकारी भी परेशान है. गर्मी पूर्व मेंटेनेंस होने के बावजूद बिजली की लाइनें दम तोड़ने लगीं हैं और उनमें फाल्ट आने लगे हैं जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है. गुरुवार को दोपहर तीन बजे के आसपास सोनबर्षा रोड में ओपेन एलटी तार फाल्ट के कारण टूट कर अचनाक से गिर पड़ा. शाम होते ही सूचना दी गयी कि शिक्षा भवन के बिजली के बोर्ड में आग लग गयी. वही करीब साढ़े सात बजे मोहनपुर रोड में केबल में भयानक आग लग गयी. इस वजह से बिजली आपूर्ति तो प्रभावित हुई ही. सड़क से गुजरने वाले लोग अब विद्युत संचरण व्यवस्था से डरे हुए है. शहर में कभी भी बिजली गुल हो रही है. पिछले कुछ दिनों से बिजली की यही स्थिति हो रही है. लोगों को मालूम ही नहीं होता है कि कब बिजली चली जाए. इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है. अधिवक्ता प्रकाश कुमार ने बताया कि बिजली कंपनी व्यवस्था दुरूस्त करने के नाम पर ऐसे एलटी केबल लगा रही है जो लोड के बाद गल रहे है या तो आग लग रही है. ट्रांसफार्मर के अर्थिग ठीक नहीं है. वही 11 व 33 केवी केबल भी ऐसे लगाए गए है जो आए दिन बिजली को फाल्ट के कारण प्रभावित कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें