Advertisement
अपराधियों को पकड़ने में प्रशासन रहा नाकाम
विरोध. चोरी के खिलाफ स्वर्णकार संघ ने दिया धरना बिदुपुर : बिदुपुर के झुमका पैलेस ज्वेलर्स में बीते रविवार की रात्रि चोरी की घटना को लेकर स्वर्णकार संघ ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया. इस दौरान संघ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन की उदासीन रवैये के खिलाफ नाराजगी जतायी. […]
विरोध. चोरी के खिलाफ स्वर्णकार संघ ने दिया धरना
बिदुपुर : बिदुपुर के झुमका पैलेस ज्वेलर्स में बीते रविवार की रात्रि चोरी की घटना को लेकर स्वर्णकार संघ ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया. इस दौरान संघ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन की उदासीन रवैये के खिलाफ नाराजगी जतायी. महुआ के स्वर्णकार राजू साह, फुलहरा के बीरेंद्र प्रसाद, हाजीपुर के अमित कुमार, श्याम सुंदर प्रसाद आदि ने चोरी की घटना को प्रशासनिक जिम्मेवारी बताते हुए कहा कि दुकान से 45 लाख रुपये के जेवरात की चोरी हो गयी.
इतनी बड़ी घटना के बाद भी अपराधियों को दबोचने में पुलिस फिसड्डी रही. अपराध की घटना पर चिंता जताते हुए लोगों ने अविलंब चोर समेत चोरी गये सामान के बरामदगी की मांग की. बाद में संघ का एक शिष्टमंडल बीडीओ से मिला और इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा.इसके पूर्व स्वर्णकार संघ की बैठक बिदुपुर बाजार स्थित एक सोने-चांदी के प्रतिष्ठान में हुई. बैठक में संघ ने निर्णय लिया कि आठ मार्च को सभी आभूषण व्यवसायी काला पट्टी लगाकर प्रखंड क्षेत्र में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
संघ के सदस्य थानाध्यक्ष से मिले
घटना को लेकर प्रशासन की चल रही गतिविधि को लेकर स्वर्णकार संघ ने थानाध्यक्ष से थाने पर जाकर मिला. थानाध्यक्ष ललन प्रसाद ने कहा कि पुलिस अपनी कार्रवाई मुस्तैदी से करने में जुटी है. चोर को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे है. घटनास्थल के निरीक्षण से प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि दुकान के भौगोलिक स्थिति के बारे में अपराधियों को पूरी जानकारी थी. किसी परिचित अथवा दुकान पर बराबर बैठने वाले व्यक्ति की इसमें संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement