हर्ष Â डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर
Advertisement
पीपा पुल का उद्घाटन आज
हर्ष Â डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हाजीपुर : हाजीपुर से पटना अब मात्र 30 मिनट में पहुंचा जा सकता है. पीपा पुल इसके लिए बन कर तैयार है. उसके उद्घाटन के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार को यहां पहुंचेंगे. इसके लिए इस पंडाल का निर्माण कराया गया है. […]
हाजीपुर : हाजीपुर से पटना अब मात्र 30 मिनट में पहुंचा जा सकता है. पीपा पुल इसके लिए बन कर तैयार है. उसके उद्घाटन के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार को यहां पहुंचेंगे. इसके लिए इस पंडाल का निर्माण कराया गया है. पंडाल पूरी तरह सज धज कर तैयार है. इससे उद्घाटन होते ही छोटे वाहन इस पर दौड़ने लगेंगे.
ट्रकों की आवाजाही गांधी सेतु से ही होगी. उपमुख्यमंत्री दिन के 12 बजे पहुंचेंगे. इसके बाद पीपा पुल के पाया नंबर 28 पर फीता काट कर उद्घाटन की प्रक्रिया को पूरी करेंगे. इसके बाद छौंकिया पर सभा को संबोधित करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान दो दर्जन पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. गंगा ब्रिज के थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि उद्घाटन की पूरी तैयारी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि सौ से अधिक लाठीधारी आरक्षियों को तैनात किया गया है, जो किसी भी परिस्थिति पर नजर रखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement