सफलता . ट्रक के डाले में छिपा कर रखी गयी थी शराब
Advertisement
315 कार्टन विदेशी शराब जब्त
सफलता . ट्रक के डाले में छिपा कर रखी गयी थी शराब हाजीपुर : औद्योगिक थाने की पुलिस ने बुधवार देर रात एक ट्रक में छुपा कर ले जा रहे विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर हाजीपुर-पटना गांधी सेतु रोड पर चौरसिया चौक के समीप बंद पड़े […]
हाजीपुर : औद्योगिक थाने की पुलिस ने बुधवार देर रात एक ट्रक में छुपा कर ले जा रहे विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर हाजीपुर-पटना गांधी सेतु रोड पर चौरसिया चौक के समीप बंद पड़े एक पेट्रोल पंप के समीप खड़े ट्रक की तलाशी ली. ट्रक के डाला में केबिन बनाकर छुपा कर रखी गयी 315 काॅर्टन में दस हजार 644 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. जब्त काॅर्टन में रॉयल स्टैग, इम्पेरियम ब्लू और इम्पेरियम वैट ब्रांड की विदेशी शराब है. जिसमें 8184 बोतल रॉयल स्टैग, जबकि शेष 2460 बोतल अन्य ब्रांडों की है.
सभी बोतलों पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित है.
पुलिस ने ट्रक चालक व हरियाणा के गोड्डा निवासी अशोक कुमार, शराब के धंधेबाज व महनार निवासी राजीव कुमार चौधरी, सारण जिले के भेल्दी थाने के रायपुरा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार और बिदुपुर थाने के मझौली गांव निवासी तपेश्वर राय को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस ने चार लाख 68 हजार रुपये बरामद किया है.
पुलिस ने ट्रक के पास से एक बाइक भी बरामद की है. बाइक शराब के धंधेबाज व गिरोह के सरगना राजीव की बतायी गयी है. गिरफ्तार वीरेंद्र रिश्ते में सरगना का साला लगता है. दोनों की निशानदेही पर शराब के खरीदार तपेश्वर राय की गिरफ्तारी हुई है. औद्योगिक थानाध्यक्ष मधुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम चारों से पूछताछ करने के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement