हाजीपुर : जिले के सदर अस्पताल समेत अनुमंडल व रेफरल अस्पताल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बुधवार को ओपीडी सेवा बहाल हो गयी. चिकित्सकों की हड़ताल के कारण बीते शनिवार से चिकित्सा सेवा ठप थी, जिसके कारण मरीजों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था. ओपीडी में चिकित्सा सेवा बहाल होते ही सदर अस्पताल में रोगियों की कतार लग गयी.
Advertisement
अस्पताल के ओपीडी में चिकित्सा सेवा बहाल
हाजीपुर : जिले के सदर अस्पताल समेत अनुमंडल व रेफरल अस्पताल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बुधवार को ओपीडी सेवा बहाल हो गयी. चिकित्सकों की हड़ताल के कारण बीते शनिवार से चिकित्सा सेवा ठप थी, जिसके कारण मरीजों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था. ओपीडी में चिकित्सा सेवा बहाल होते ही सदर अस्पताल […]
बुधवार को अस्पताल में मरीजों के रजिस्ट्रेशन वाले काउंटर से लेकर एक्स-रे, पैथोलॉजिकल जांच केंद्र और दवा वितरण काउंटर पर मरीजों की लाइन लगी थी. ओपीडी के मेडिसिन सर्जिकल, स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग आदि विभागों में मरीजों की भीड़ लगी थी. मालूम हो कि बीते शुक्रवार की शाम सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डाॅ अरविंद कुमार के साथ मुख्यालय डीएसपी सियाराम प्रसाद गुप्ता द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने पर चिकित्सक आंदोलित हो गये थे. घटना के विरोध में डाॅक्टरों के संगठन भासा, आइएमए, आइडीए समेत अन्य संगठनों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी थी. हड़ताल के कारण सदर समेत जिले के तमाम सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज बंद हो गया था.
निजी अस्पतालों के संचालक भी आंदोलन के समर्थन में खड़े हो गये थे. सोमवार को हुई वार्ता और डीएसपी के स्थानांतरण के बाद चिकित्सकों ने हड़ताल वापस लेते हुए मंगलवार से इमरजेंसी में तथा बुधवार से ओपीडी में चिकित्सा सेवा बहाल करने का निर्णय लिया.
चिकित्सा सेवा बहाल होते ही सदर अस्पताल में रोगियों की लगीं कतारें
ओपीडी सेवा बहाल होने से मरीजों को राहत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement