डीएम के निर्देश पर की गयी छापेमारी
Advertisement
छापेमारी में पुलिस ने ट्रैक्टर को किया जब्त
डीएम के निर्देश पर की गयी छापेमारी बिदुपुर : अवैध बालू खनन को लेकर खनन विभाग एवं बिदुपुर पुलिस ने छापेमारी कर उजला बालू लदे चार ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे खनन विभाग पदाधिकारी मो रियाजुद्दीन ने बताया कि जिलाधिकारी रचना पाटिल के निर्देश पर कार्रवाई की गयी है. जिसमें […]
बिदुपुर : अवैध बालू खनन को लेकर खनन विभाग एवं बिदुपुर पुलिस ने छापेमारी कर उजला बालू लदे चार ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे खनन विभाग पदाधिकारी मो रियाजुद्दीन ने बताया कि जिलाधिकारी रचना पाटिल के निर्देश पर कार्रवाई की गयी है. जिसमें खनन पदाधिकारी मोहम्मद रियाजुद्दीन एवं बिदुपुर थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग एसएच 93 बिदुपुर मे जांच के क्रम में चार ट्रैक्टर को अवैध उजला बालू के साथ जब्त किया गया. जांच के दौरान खनन पदाधिकारी मोहम्मद रियाजुद्दीन ने बताया कि जांच के क्रम में चारों ट्रेक्टर पर उजला बालू अवैध रूप से लदे हुए थे. किसी भी ट्रैक्टर के पास परिवहन चालान नहीं थे.
इस संबंध में जांच रिपोर्ट विभाग को भेजा जा रहा है. पकड़े गये चार ट्रैक्टर में से बीआर 31 जी 8767 सहित सभी चारों ट्रैक्टर के विरुद्ध कार्रवाई के लिए लिखा गया है. पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही थी. जांच से बालू कारोबारियों एवं वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement