प्रदर्शन . सात सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर सेविका-सहायिकाओं का धरना
Advertisement
सरकारी कर्मचारी घोिषत करे सरकार
प्रदर्शन . सात सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर सेविका-सहायिकाओं का धरना हाजीपुर : सात सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं ने बुधवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला शाखा के बैनर तले आयोजित धरना-प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित सात सूत्री मांगों का ज्ञापन […]
हाजीपुर : सात सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं ने बुधवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला शाखा के बैनर तले आयोजित धरना-प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित सात सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा गया. संघ
महनार नगर, संवाददाता के अनुसार : : प्रखंड की सेविका-सहायिकाओं ने बाल विकास परियोजना कार्यालय महनार पर एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष धर्मशीला देवी ने की, संचालन ललिता कुमारी ने किया. सेविका -सहायिकाओं ने अपनी सात सूत्री मांगों को ले कहा कि उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित कर वेतन दिया जाये और श्रम अधिनियम में संशोधन कर राज्य कैबिनेट से कुशल मजदूर का दर्जा मिले. साथ ही दुगना मानदेय भत्ता देने, निर्धारित छह सेवाएं लेने,
संविदा कर्मी को स्थायी करने, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा केंद्र के निरीक्षण के नाम पर मानसिक, आर्थिक, शोषण और प्रताड़ना से मुक्ति दिलाने, हड़ताल अवधि की कटौती राशि मानदेय में समायोजित कर शीघ्र भुगतान करने, अतिरिक्त कार्य के लिए सेविकाओं को विभागीय पत्र जारी करने की मांग की गयी. सेविकाओं ने कहा कि मांगों पर सरकार शीघ्र विचार कर मान्यता प्रदान करे, नहीं तो 28 फरवरी को डीएम के समक्ष
धरना प्रदर्शन और 27 मार्च से आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जायेंगी. इसकी जिम्मेवारी सरकार पर होगी. धरना में शैली देवी, इंदु कुमारी, साहिना परवीन, नीलम देवी, रेणु देवी, रेणुका देवी, आरती देवी, मंजू गुप्ता, सरिता देवी समेत अन्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने भाग लिया. धरना की समाप्ति पर सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सीडीपीओ को मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा गया.
सहदेई बुजुर्ग संवाददाता के अनुसार : सेविका-सहायिकाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये धरना दिया. अध्यक्षता संघ की प्रखंड अध्यक्ष कुमारी सीमा ने की. मौके पर सुमन कुमारी, रुखसाना खातून, गीता कुमारी, सुधा देवी समेत प्रखंड की सभी सेविका एवं सहायिका मौजूद थीं.
देसरी संवाददाता के अनुसार : क्षेत्र की सभी सेविका-सहायिकाओं ने अध्यक्ष सीमा की अध्यक्षता में धरना दिया. धरना में उपाध्यक्ष रेखा कुमारी, अंजू सिन्हा, सचिव प्रमिला कुमारी, उपसचिव अर्चना सिंह, ललिता कुमारी, सुषमा सर्राफ, सुमन कुमारी, नीलम कुमारी के अलावा अन्य सेविका-सहायिकाएं शामिल हुईं.
बिदुपुर संवाददाता के अनुसार : बुधवार को संघ के द्वारा घोषित चरणबद्ध आंदोलन के तहत आंगनबाड़ी कार्यालय पर धरना दिया और सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया. संघ की जिला अध्यक्ष सविता कुमारी ने बताया कि सेविका- सहायिकाओं की मांगों के संदर्भ में बिहार सरकार एवं सरकार के संबंधित मंत्रालय को संघ ने अल्टीमेटम दिया था, जिसकी अनदेखी की गयी.मौके पर सरोज वाला, कामिनी कुमारी, विभा कुमारी, पिंकी कुमारी, सरिता कुमारी, रुना देवी, संजू कुमारी आदि शामिल हुईं.
राजापाकर संवाददाता के अनुसार : प्रखंड आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ ने प्रखंड मुख्यालय राजापाकर पर धरना प्रदर्शन किया. जुलूस सीडीपीओ कार्यालय राजापाकर से निकला ,जो राजापाकर बाजार के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए प्रखंड मुख्यालय राजापाकर पर पहुंचा. प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सरिता कुमारी ने व संचालन पूजा कुमारी ने किया. मौके पर कौशल्या सिंहा, चंद्रावत देवी, विभा कुमारी, मीणा देवी, संगीता कुमारी,चंचला कुमारी, पलटी देवी, रीना कुमारी,इंद्रा देवी, गीता देवी, मुन्नी देवी आदि शामिल हुईं.
पातेपुर संवाददाताओं के अनुसार : प्रदेश अध्यक्ष कुमारी गीता की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय पर आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने धरना दिया. मौके पर सेविका प्रमिला देवी, सुचिता कुमारी, सुमन कुमारी, साजन देवी, मालती कुमारी समेत अन्य सेविका एवं सहायिकाओं ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement