10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबे-कुचलों की जुबान थे कर्पूरी ठाकुर

स्मृति . कर्पूरी ठाकुर जयंती पर विभिन्न स्थानों पर हुए कार्यक्रम हाजीपुर : जन नायक कर्पूरी ठाकुर शोषित-पीड़ित जनता की आवाज थे. उन्होंने समता मूलक समाज के निर्माण के लिए आजीवन संघर्ष किया. उनके बताये रास्ते पर चल कर ही प्रदेश और देश में गैर बराबरी को समाप्त किया जा सकता है. प्रसिद्ध समाजवादी नेता […]

स्मृति . कर्पूरी ठाकुर जयंती पर विभिन्न स्थानों पर हुए कार्यक्रम

हाजीपुर : जन नायक कर्पूरी ठाकुर शोषित-पीड़ित जनता की आवाज थे. उन्होंने समता मूलक समाज के निर्माण के लिए आजीवन संघर्ष किया. उनके बताये रास्ते पर चल कर ही प्रदेश और देश में गैर बराबरी को समाप्त किया जा सकता है. प्रसिद्ध समाजवादी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाते हुए वक्ताओं ने ये उद्गार प्रकट किया. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने जयंती समारोह का आयोजन किया. जिला जदयू के तत्वावधान में शहर के पालिका मार्केट स्थित जिला कार्यालय में कर्पूरी जी की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि कुमार सिन्हा ने की.
पार्टी के प्रदेश महासचिव देव कुमार चौरसिया ने कहा कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर ने दबे-कुचले की जो लड़ाई लड़ी और जो सपना देखा था, आज बिहार में नीतीश उसे पूरा कर रहे हैं. कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय सहनी, कन्हैया प्रसाद सिंह, ताहिर हुसैन, राधेश्याम सिंह, प्रिंस कुमार शर्मा, कमलेश राय, असर्फी सिंह कुशवाहा, डाॅ महेश प्रसाद चौरसिया, उमेश चंद्र कप्तान, योगेंद्र शर्मा, सुभाष चंद्र सिंह, मनोज पांडेय, चौधरी आप्तमान अभय आदि उपस्थित थे.
सपा ने जयंती समारोह का आयोजन किया : नगर के प्रोफेसर कॉलोनी में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह का आयोजन हुआ. समाजवादी पार्टी की जिला इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमन कुमार राय ने की. मौके पर विचार प्रकट करते हुए वक्ताओं ने भारत छोड़ो आंदोलन में स्व ठाकुर के योगदानों की चर्चा की. मुख्यमंत्री के रूप में गरीबों के हित में उनके द्वारा किये गये कार्यों की चर्चा की गयी. डाॅ रामबाबू राय, डाॅ अरुण कुमार राय, डाॅ विजय कुमार राय, विभीषण कुमार सिंह, दशरथ प्रसाद यादव, हरवंश ठाकुर, राजेश्वर राय, सोनिया देवी, चंद्रशेखर कुमार सिंह आदि ने विचार प्रकट किया.
सैदपुर गणेश में हुआ कार्यक्रम : कर्पूरी ठाकुर जयंती के अवसर पर बिदुपुर प्रखंड की सैदपुर गणेश पंचायत में कार्यक्रम आयोजित हुआ. जयंती समारोह का संबोधित करते हुए भाजपा नेता हरेश कुमार सिंह ने कहा कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर विलक्षण व्यक्तित्व के स्वामी थे. सादा जीवन जीने वाले स्व. ठाकुर ने राजनीति में शुचिता की मिसाल पेश की. कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव सौरभ तथा संचालन रवि रंजन चौरसिया ने किया. प्रमोद पासवान, रवि रंजन राम, दिलीप चौरसिया बसंत पासवान, अमोद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
युवा लोजपा ने मनायी जयंती
नगर के गांधी आश्रम परिसर में युवा लोजपा की जिला इकाई ने कर्पूरी ठाकुर की 93वीं जयंती मनायी. जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने कर्पूरी जी के राजनीतिक आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता बतायी. कार्यक्रम का संचालन डाॅ विश्वनाथ प्रसाद ने किया. प्रदेश महासचिव साजेश पासवान, जयप्रकाश गुप्ता उर्फ नकुल गुप्ता, प्रतुल कुशवाहा, हैदर इमाम, संतोष शर्मा, विजेंद्र कुमार यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
राहुल कुशवाहा, मुकेश राय, राजकुमार पासवान, महेश पासवान, अनिल कुशवाहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें