27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राघोपुर में चार हजार किलो महुआ जावा बरामद

हाजीपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को राधोपुर दियारा के रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के सुकमारपुर दियारा में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उत्पाद पुलिस ने देशी शराब की दो भट्ठी को ध्वस्त किया. इन भट्ठियों के समीप से टीम ने प्लास्टिक के 20 ड्राम में रखी गयी चार हजार किलो महुआ जावा बरामद […]

हाजीपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को राधोपुर दियारा के रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के सुकमारपुर दियारा में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उत्पाद पुलिस ने देशी शराब की दो भट्ठी को ध्वस्त किया. इन भट्ठियों के समीप से टीम ने प्लास्टिक के 20 ड्राम में रखी गयी चार हजार किलो महुआ जावा बरामद किया. मौके पर तैयार 50 लीटर चुआयी शराब भी जब्त की. पुलिस ने बरामद महुआ जावा और शराब को बहाकर नष्ट कर दिया. जानकारी के अनुसार रविवार को उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि राधोपुर दियारा क्षेत्र में देशी शराब को अवैध कारोबार किया जा रहा है.

उन्होंने एसपी राकेश कुमार को इसकी सूचना दी. एसपी के निर्देश पर उत्पाद पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में टीम में उत्पाद इंस्पेक्टर अजय शंकर सहाय, अवर निरीक्षक गुंजेश कुमार, सिद्धार्थ कुमार और सशस्त्र बलों को शामिल किया. दोपहर एक बजे टीम राघोपुर दियारा गांव में पहुंची. टीम को देखते ही अवैध शराब के धंधेबाजों में हड़कंप मच गया. टीम ने दियारा क्षेत्र में चार घंटो तक सघन छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया. झाड़ियों के बीच चलाये जा रहे दो अवैध भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. शराब तैयार करने के लिए वहां रखी गयी सभी सामग्री को नष्ट कर दिया. इसके बाद प्लास्टिक के ड्राम को जब्त कर हाजीपुर लेकर चली आयी. उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि छापेमारी की भनक लगने से धंधेबाज वहां से भाग निकले थे, जिससे किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें