देसरी : प्रखंड क्षेत्र के देसरी हाट से बीपीएस कॉलेज,चकमहम्द गांव होते हुए बिदुपुर प्रखंड के खरिका गांव को जाने वाली सड़क पूर्ण रूप से टूट चुकी है. इस सड़क का निर्माण वर्ष 1980 में स्थानीय सांसद रामरतन राम के सांसद मद से कराया गया था. उक्त सड़क का निर्माण होने के बाद गांव के लोग पक्का सड़क से होकर
Advertisement
सड़क निर्माण की बाट जोह रहे ग्रामीण
देसरी : प्रखंड क्षेत्र के देसरी हाट से बीपीएस कॉलेज,चकमहम्द गांव होते हुए बिदुपुर प्रखंड के खरिका गांव को जाने वाली सड़क पूर्ण रूप से टूट चुकी है. इस सड़क का निर्माण वर्ष 1980 में स्थानीय सांसद रामरतन राम के सांसद मद से कराया गया था. उक्त सड़क का निर्माण होने के बाद गांव के […]
देसरी बाजार जाने-आने लगे, पर कुछ वर्षों के बाद सड़क टूटना शुरू हो गयी. सड़क अब पूर्ण रूप से टूट कर गढ्डों में तब्दील हो चुका है. सड़क में जगह-जगह पर बड़े गढ्डे दिखाई दे रहे हैं.
बरसात में उक्त सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. साइकिल एवं बाइक सवार फिसलन का शिकार होकर गिर जाते हैं. उक्त सड़क से देसरी प्रखंड के चक्महमद, लखनपुर एवं बिदुपुर प्रखंड के खरिका के लोग देसरी बाजार, रेलवे स्टेशन, बैंक, विद्यालय ,कॉलेज एवं थाना प्रखंड कार्यालय, अस्पताल सहित अन्य जगहों पर आते जाते है. पूर्व मुखिया मुन्ना पटेल, ग्रामीण विपिन विप्लवी, अवधेश सिंह, विश्वनाथ सिंह, लक्ष्मण शर्मा ने बताया की टूटे सड़क के निर्माण को लेकर उनलोगों ने कई बार ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के यहां लिखित आवेदन भी दिये. सड़क निर्माण करवाने का आश्वासन मिलने के दो वर्ष बीतने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement