27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी हुई पूरी, बच्चे से बूढ़े तक होंगे शामिल

हाजीपुर : शामुक्ति के लिए मानव शृंखला की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में शिक्षकों की बैठक बुलायी गयी. जिलाधिकारी रचना पाटील ने बैठक को संबोधित करते हुए मानव शृंखला को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. दूसरी ओर शुक्रवार को विभिन्न संगठनों की बैठक हुई. इसमें शराबबंदी के समर्थन […]

हाजीपुर : शामुक्ति के लिए मानव शृंखला की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में शिक्षकों की बैठक बुलायी गयी. जिलाधिकारी रचना पाटील ने बैठक को संबोधित करते हुए मानव शृंखला को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. दूसरी ओर शुक्रवार को विभिन्न संगठनों की बैठक हुई.
इसमें शराबबंदी के समर्थन में 21 जनवरी को आयोजित राज्य स्तरीय मानव शृंखला को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर प्रभातफेरी निकाली गयी और गांवों-मोहल्लों में जनसंपर्क किया गया. नगर के पालिका मार्केट स्थित जिला जद यू कार्यालय में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में सभी सदस्यों से मानव शृंखला में भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया. अपने नजदीकी मानव शृंखला के रूट पर उपस्थित होकर इसमें शामिल होने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष रविन कुमार सिन्हा ने की. बैठक में पार्टी के प्रदेश महासचिव देव कुमार चौरसिया, अरविंद कुमार राय, राधेश्याम सिंह, प्रिंस कुमार शर्मा, अजीत किशोर नारायण, संजय गिरि, उमेश चंद्र कप्तान, मनोज पांडेय समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक के बाद पार्टी के जिला प्रभारी एवं विधान पार्षद सीपी सिन्हा ने जिलाध्यक्ष रविन कुमार सिन्हा एवं अन्य नेताओं के साथ विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया.
वार्डों में चलाया जनसंपर्क : नगर जद यू के कार्यकर्ताओं ने मानव शृंखला में जन भागीदारी को लेकर नगर के विभिन्न वार्डों में घूमकर जनसंपर्क किया और नशामुक्त समाज के लिए मानव शृंखला में सहभागिता की अपील की. जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व जदयू नगर अध्यक्ष चौधरी आप्तमान अभय ने किया.
निकाली गयी प्रभातफेरी
मानव शृंखला की सफलता को लेकर एकता शक्ति फाउंडेशन, हाजीपुर की ओर से नगर के रामभद्र स्थित मध्याह्न भोजन रसोई घर से प्रभातफेरी निकाली गयी. रसोई प्रबंधक अनुज कुमार एवं प्रखंड साधन सेवी रंधीर कुमार ने हरी झंडी दिखा कर प्रभातफेरी को रवाना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें