11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा को ले किया जागरूक

सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर चलाया जागरूकता अभियान हाजीपुर : सड़क सुरक्षा सप्ताह के आखिरी दिन रविवार को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. औद्योगिक थाना एवं गोदरेज एग्रोवेट कंपनी के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया.इस दौरान पासवान चौक पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के बीच रिफ्लेक्टिक जैकेट वितरित किया […]

सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर चलाया जागरूकता अभियान

हाजीपुर : सड़क सुरक्षा सप्ताह के आखिरी दिन रविवार को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. औद्योगिक थाना एवं गोदरेज एग्रोवेट कंपनी के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया.इस दौरान पासवान चौक पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के बीच रिफ्लेक्टिक जैकेट वितरित किया गया.
ही कई वाहनों को रोक कर जो कि हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे थे या फिर बिना सीट बेल्ट लगा कर गाड़ी चला रहे थे, उन्हें यातायात संबंधी जानकारी दी गयी. जैसे हेलमेट लगा कर वाहन चलाने,गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने ,बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन नहीं चलाने समेत अन्य महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये.वाहन चालकों को रोक कर उन्हें सुरक्षा पंपलेट के साथ-साथ चॉकलेट देकर वाहन चलाने के क्रम में सावधानी बरतने को कहा गया. इस दौरान औद्योगिक थानाध्यक्ष मधुरेंद्र कुमार एवं ट्रैफिक इंचार्ज राजेश कुमार एवं गोदरेज एग्रोवेट के मैनेजर रविशंकर घोष, योगेश गुप्ता, सत्यजीत बेरा एवं अन्य लेाग उपस्थित थे.
इधर सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर कई संस्थानों एवं सेफ्टी अलायंस के सदस्य के कर्मचारियों ने शहर के कई जगहों पर बाइक चालक, साइकिल चालक, स्कूल और कॉलेज के छात्राओं एवं आम नागरिकों को सुरक्षा एवं यातायात के नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. उन सड़कों और चौराहों को, जहां अधिकतर दुर्घटनाएं घटती है, वैसी जगहों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया. इस मौके पर ,निर्माण भारती, सेवा संस्थान एवं सेफ्टी अलायंस के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें