महिला को सम्मानित करते राजद नेता.
Advertisement
पति को पुलिस के हवाले करनेवाली महिला सम्मानित
महिला को सम्मानित करते राजद नेता. बिदुपुर : थाने के बिदुपुर डीह स्थित परती गांव की महिला गुलशन खातून ने अपने पति मो सद्दीक की शराबखोरी और प्रताड़ना से तंग आकर उसे मंगलवार को पुलिस को खबर कर पकरवा तो दिया, लेकिन जैसे ही उसने अल्लाह की दुहाई देकर नशे की बुरी लत से तोबा […]
बिदुपुर : थाने के बिदुपुर डीह स्थित परती गांव की महिला गुलशन खातून ने अपने पति मो सद्दीक की शराबखोरी और प्रताड़ना से तंग आकर उसे मंगलवार को पुलिस को खबर कर पकरवा तो दिया, लेकिन जैसे ही उसने अल्लाह की दुहाई देकर नशे की बुरी लत से तोबा करने की कसम उठायी, महिला पसीज गयी और पति को थानेदार से विनती कर उसे छुड़वा कर घर ले आयी.
उसके इस साहसिक कदम की चारों तरफ सराहना तो हुई ही, राजद नेता राजकिशोर सिंह एवं पूर्व मुखिया संजीव सिंह आदि ने महिला को शाल और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. साथ ही स्थानीय प्रशासन से मांग की कि उस महिला को इंदिरा आवास एवं पढ़ी-लिखी होने के कारण कहीं स्थायी व्यवस्था दे. राजद नेता ने कहा कि महिला के इस जज्बे और हौसलों को सम्मान करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement