पुलिस ने छात्रावास के वार्डेन व गार्ड को किया गिरफ्तार
Advertisement
छात्रा के हत्या मामले में छात्रावास के अधीक्षक व प्राचार्य निलंबित
पुलिस ने छात्रावास के वार्डेन व गार्ड को किया गिरफ्तार आक्रोशित लोगों ने एनएच-77 को किया जाम उग्र लोगों ने छात्रावास पर जम कर की रोड़ेबाजी हाजीपुर : राजकीय अांबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की 10वीं कक्षा की छात्रा के हत्या मामले को लेकर सोमवार को डीएम रचना पाटिल के आदेश पर छात्रावास के अधीक्षक […]
आक्रोशित लोगों ने एनएच-77 को किया जाम
उग्र लोगों ने छात्रावास पर जम कर की रोड़ेबाजी
हाजीपुर : राजकीय अांबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की 10वीं कक्षा की छात्रा के हत्या मामले को लेकर सोमवार को डीएम रचना पाटिल के आदेश पर छात्रावास के अधीक्षक शिव पासवान और प्राचार्य इंदु देवी को निलंबित कर दिया गया. वहीं एसपी राकेश कुमार के आदेश पर सदर पुलिस ने छात्रावास की वार्डेन संजू देवी और रात्रि प्रहरी मो कैशर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इधर, छात्रा की हत्या को लेकर स्थानीय लोग सोमवार को छात्रावास के समीप हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोग छात्रावास की प्राचार्य और कर्मियों को बाहर निकालने की मांग करते हुए परिसर में घुसने का प्रयास कर रहे थे,
जबकि वहां तैनात पुलिस के जवान लोगों को अंदर जाने से रोके रखा. इसको लेकर लोग उग्र हो गये और छात्रावास पर रोड़ेबाजी करने लगे. आक्रोशित लोगों ने छात्रावास के समीप एनएच-77 को जाम कर दिया. टायर जला कर इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी गयी. छात्रावास में रह रही एक छात्रा की हत्या के बाद अन्य छात्राओं के परिजन अपने बच्चे को लेकर चले गये. रविवार को घटना के समय जहां छात्रावास में 345 छात्राएं थीं, वहीं सोमवार को महज 70 वैसी छात्राएं रह गयी थीं, जिनके अभिभावक नहीं पहुंचे थे. सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी में आरोपित वार्डेन संजू देवी और रात्रि प्रहरी मो़ कैशर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. उधर, सीएस डाॅ इंद्रदेव रंजन ने बताया की मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. छात्रा की मौत के कारणों का खुलाया नहीं हुआ है. बेसरा को जांच के लिए भेजा गया है. एसपी राकेश कुमार ने बताया की छात्रा की मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. प्रारंभिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से छात्रा के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. ज्ञात हो कि रविवार को छात्रावास परिसर में दसवीं कक्षा की 16 वर्षीया छात्रा
छात्रा के हत्या मामले में…
डिका कुमारी का शव मिला था. मृतका मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी शिवमंगल मांझी की पुत्री थी. वह छात्रावास की चौथी मंजिल पर कमरा संख्या-29 में अकेली रह रही थी. मृतका की मां कुसमी देवी के बयान पर रविवार की देर शाम में छात्रावास की प्राचार्य, वार्डेन और गार्ड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
छात्रावास में पहुंचे एसपी से हाथ जोड़ कर सुरक्षा की गुहार लगाते प्राचार्या इंदु देवी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement