महुआ : हरियाणा प्रदेश से चोरी-छिपे अवैध बिक्री को लेकर लाये गये एक ट्रक शराब महुआ पुलिस शर्मा गांव से बरामद कर थाने ले आयी. इसकी कीमत 20 लाख से ज्यादा बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार महुआ पुलिस को रविवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि महुआ में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से धड़ल्ले से शराब का कारोबार किया जा रहा है.
Advertisement
20 लाख की शराब जब्त, एक गिरफ्तार
महुआ : हरियाणा प्रदेश से चोरी-छिपे अवैध बिक्री को लेकर लाये गये एक ट्रक शराब महुआ पुलिस शर्मा गांव से बरामद कर थाने ले आयी. इसकी कीमत 20 लाख से ज्यादा बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार महुआ पुलिस को रविवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि महुआ में कुछ लोगों द्वारा अवैध […]
मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने एक कमेटी गठित कर छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान रविवार की रात्रि में एक हाइवा गाड़ी से 150 कार्टन शराब के साथ धंधेबाज प्रमेश राय को महुआ रामराय गांव से गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान हाइवा के साथ एक स्काॅर्पियो भी बरामद की गयी थी. गिरफ्तार प्रमेश की निशानदेही पर एसआइ तरुण कुमार,
जैनेंद्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, अशोक सिंह के साथ अन्य पुलिस बल के जवानों ने ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाकर सोमवार की सुबह शर्मा गांव से एक ट्रक को जब्त कर लिया. ट्रक से रॉयल स्टेग की 370 कार्टन शराब बरामद की गयी. इसकी कीमत 20 लाख से ज्यादा बतायी जा रही है. मामले में गिरफ्तार प्रमेश राय को प्राथिमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई :
एसएसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि महुआ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से शराब की कारोबार महुआ में की जा रही है. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारियों ने रविवार की रात एक हाइवा से 150 कार्टन और स्काॅर्पियो हाइवा साथ जब्त किया था. वहीं सोमवार की सुबह भी एक ट्रक को पकड़ा गया, जिससे 370 कार्टन शराब बरामद की गयी है. श्री कुमार ने बताया कि मामले में संलिप्त अन्य कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
गुप्त सूचना के आधार की गयी छापेमारी
ट्रक से शराब उतरवाते पुलिस अधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement