7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुआ में युवक की पीट कर हत्या

महुआ (वैशाली) : महुआ थाना क्षेत्र की रामपुर चंद्रभान उर्फ डगरु पंचायत में चोरी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक सत्येंद्र राय उर्फ मोहबिया (25 वर्ष) उसी पंचायत के परमानंदपुर मिल्की गांव निवासी रामचंद्र राय का पुत्र था. घटना को लेकर गांव में दो गुटों के […]

महुआ (वैशाली) : महुआ थाना क्षेत्र की रामपुर चंद्रभान उर्फ डगरु पंचायत में चोरी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक सत्येंद्र राय उर्फ मोहबिया (25 वर्ष) उसी पंचायत के परमानंदपुर मिल्की गांव निवासी रामचंद्र राय का पुत्र था. घटना को लेकर गांव में दो गुटों के बीच तनाव कायम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाने की मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में मृतक के पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की देर रात परमानंदपुर मिल्की गांव के सुरेंद्र राय की साइकिल चुराने का प्रयास किया गया था. महिलाओं के जगने और आहट मिलते ही चोर वहां से भाग गया था. महिलाओं का दावा है
कि चोर सत्येंद्र राय था. गुरुवार को सुरेंद्र राय के परिजन साइकिल चुराने का आरोप लगाते हुए सत्येंद्र की खोजबीन करने लगे. गुरुवार की शाम लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर उसे अधमरा कर दिया. बेहोशी की हालत में उसके हाथ-पैर बांध कर गांव के स्कूल में लाकर छोड़ दिया. कड़ाके की ठंड में सत्येंद्र स्कूल परिसर में ही रात भर पड़ा रहा. शुक्रवार की सुबह 11 बजे लोगों ने उसे मृत पाया. इसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें