न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, आर्द्रता 83 व वृष्टि 10 प्रतिशत, हवा की रफ़्तार आठ किलोमीटर प्रति घंटा
Advertisement
कोहरे के कारण ट्रेनों का विलंब से चलना जारी
न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, आर्द्रता 83 व वृष्टि 10 प्रतिशत, हवा की रफ़्तार आठ किलोमीटर प्रति घंटा हाजीपुर : बीते कुछ दिनों से ठंड अपने पूरे सवाब पर है. सुबह के घने कोहरे का सितम पिछले महीने से प्रतिदिन कायम रहता है. कुछ दिनों से चल रहे कोहरे और शीतलहरी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो […]
हाजीपुर : बीते कुछ दिनों से ठंड अपने पूरे सवाब पर है. सुबह के घने कोहरे का सितम पिछले महीने से प्रतिदिन कायम रहता है. कुछ दिनों से चल रहे कोहरे और शीतलहरी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम की ऐसी मार है कि दोपहर की हल्की धूप भी लुका-छुपी खेलती है. थोड़ी देर की धूप देख कर घर से निकलने वाले लोगों को से भी ठंडी हवा के कारण वापस अपने-अपने घर जाना पड़ता है. जिले में बुधवार का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं ठंडी हवा के कारण दोपहर का तापमान में कोई असर नहीं दिखा और पिछले कुछ दिनों की तरह 20-22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आद्रता 83 व वृष्टि 10 प्रतिशत रही. बुधवार को हवा कि रफ्तार 8 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज कि गयी. घने कोहरे और लेट लिंक के कारण कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.
कई ट्रेनें चल रहीं काफी लेट
स्टेशन पर दिये सूचना पट के अनुसार गाड़ी संख्या 12553 वैशाली एक्सप्रेस उप व गाड़ी संख्या 12554 वैशाली एक्सप्रेस डाउन 14-14 घंटे लेट चल रही थी. वहीं गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस 13 घंटे व 15210 अमृतसर सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस 8 घंटे लेट चल रही थी. इसके अलावा सूचना पट पर कई ट्रेनें कोहरे व लेट लिंक की वजह से चार से पांच घंटे लेट दर्शायी गयी. बताते चले कि घने कोहरे व लेट लिंक के कारण रेल मंडल ने कई ट्रेनों का परिचालन पिछले महीने रद्द किया गया है.
क्या कहते हैं स्टेशन मास्टर
घने कोहरे और लेट लिंक के कारण कई ट्रेनों का परिचालन बाधित है. लेट लिंक के कारण कई मुख्य ट्रेनें काफी विलंब से चल रही है. मौसम साफ होते ही ट्रेनों का परिचालन में सुधार होने लगेगा.
अजय कुमार, स्टेशन मास्टर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement