7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस पलटी, दर्जन भर यात्री घायल

हादसा. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर हुई दुर्घटना भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारीसपुर गांव के पास मंगलवार की अहले सुबह रक्सौल से पटना जा रही यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. हादसे में बस में सवार लगभग दर्जन भर यात्री घायल हो गये. […]

हादसा. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर हुई दुर्घटना

भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारीसपुर गांव के पास मंगलवार की अहले सुबह रक्सौल से पटना जा रही यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. हादसे में बस में सवार लगभग दर्जन भर यात्री घायल हो गये. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर भगवानपुर पुलिस पहुंची. जिसने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में भरती कराया गया. जबकि कुछ घायल यात्री स्वयं दूसरी जगह इलाज के लिए चले गये. बस के बचे यात्रियों को पुलिस पीछे से आ रही दूसरी बस से उनके गंतव्य पर भेजा.
घायलों में पटना के सूरज पांडेय, कुमार उत्तम, रक्सौल सौरभ सिन्हा और दीपक कुमार, मोतिहारी के रोज मोहम्मद मियां, अररिया के सिकंदर कुमार और अमन राज, डोरंडा रांची के मन बहादुर शामिल हैं. जिनका इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में कराया गया. घटना के संबंध में पीएचसी में घायल यात्री दीपक कुमार ने बताया कि रक्सौल से चलते ही बस का चालक काफी तेजी और लापरवाही से बस चला रहा था. रवाना होते ही कुछ ही दूरी आगे आने के बाद बस दुर्घटना ग्रस्त होने से बची थी. बस चालक की लापरवाही को देखते हुए यात्रियों ने चालक को नियंत्रित ढंग से गाड़ी चलाने की सलाह दी,
लेकिन चालक तेजी और लापरवाही से बस को चलाता रहा, नतीजतन यहां आकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना के बाद बस चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर भाग निकले. बाद में चिकित्सकों ने पीएचसी में गंभीर यात्रियों को सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जबकि हल्के फुल्के घायल यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. दुर्घटनाग्रस्त बस को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है.
गड्ढे में पलटी बस (इनसेट) पीएचसी में इलाज कराता घायल यात्री.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें