लालगंज : लालगंज-सराय मुख्य मार्ग के गुरमिया चौक के पास सोमवार की शाम तीन बजे के करीब डम्फर एवं बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने लालगंज के निजी क्लीनिक में भरती कराया. जहां उसके नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच भेज दिया. समाचार प्रेषण तक
घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की डम्फर सराय की ओर से लालगंज की तरफ तेजी से आ रही थी. पीछे से आ रहे बाइक सवार ने ओवर टेक कर आगे निकलना चाहा की उसी वक्त किसी बाइकर ने उक्त बाइक सवार को चकमा दे दिया. जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा. इसी बीच डम्फर ने उसे ठोकर मार दिया. जिससे युवक घायल हो गया. इसी बीच डम्फर चालक डम्फर लेकर भाग निकला.