17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपी प्रभारी को ग्रामीणों ने बंधक बनाया

बाइक सवार को मारा धक्का, विरोध करने पर रिवाॅल्वर दिखा कार में बैठाया हाजीपुर(वैशाली) : देसरी थाना क्षेत्र स्थित गैस एजेंसी के समीप रविवार की देर रात आक्रोशित ग्रामीणों ने सहदेई बुजुर्ग ओपी के प्रभारी की न केवल जम कर धुनाई की बल्कि उन्हें गाड़ी से खींच कर बंधक बना लिया. ओपी प्रभारी को बंधक […]

बाइक सवार को मारा धक्का, विरोध करने पर रिवाॅल्वर दिखा कार में बैठाया

हाजीपुर(वैशाली) : देसरी थाना क्षेत्र स्थित गैस एजेंसी के समीप रविवार की देर रात आक्रोशित ग्रामीणों ने सहदेई बुजुर्ग ओपी के प्रभारी की न केवल जम कर धुनाई की बल्कि उन्हें गाड़ी से खींच कर बंधक बना लिया. ओपी प्रभारी को बंधक बनाये जाने की सूचना मिलते ही देसरी के थानाध्यक्ष विनोद कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. थानाध्यक्ष के समझाने के बावजूद ग्रामीण ओपी अध्यक्ष संजय गौड़ को छोड़ने से इनकार करते हुए घटनास्थल पर वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. सहदेई बुजुर्ग ओपी के अध्यक्ष संजय गौड़ देसरी-गाजीपुर पथ पर देसरी गैस एजेंसी के पास एक बाइक सवार युवक को अपने कार से टक्कर मार दी. जब युवक ने रोककर विरोध किया तो उन्होंने रिवाल्वर का भय दिखाते हुए युवक को जबरन अपनी कार में बैठाने लगे.
युवक के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. कार में सादे लिबास में सवार ओपी प्रभारी को लोगों ने कार से बाहर खींचकर जमकर पिटाई कर दी. घटना देसरी गांव के ही आदित्य कुमार के साथ हुई. आदित्य ने बताया कि वह बाजार से घर लौट रहा था, इसी दौरान लाल रंग के कार ने पीछे से धक्का मार दिया. उसने कार को रोकना चाहा तो उसमें सवार व्यक्ति ने उसपर रिवाल्वर तान दी और जबरन गाड़ी में बैठाने लगा. शोर मचाने पर आस-पास के लोग जुट गये और चालक को दबोच लिया. ग्रामीणों ने बताया कि ओपी प्रभारी नशे में थे.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
ग्रामीणों ने सहदेई ओपी प्रभारी संजय गौड़ को बंधक बना रखा है. ग्रामीणों का आरोप है कि नशे की हालत में ओपी अध्यक्ष वाहन चला रहे थे. उनके वाहन से बाइकसवार को धक्का लगा था. देसरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. महनार एएसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को घटनास्थल पर भेजा गया है. आरोपित ओपी प्रभारी का मेडिकल जांच कराने का आदेश दिया गया है. एएसपी के रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
राकेश कुमार, एसपी, वैशाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें