हाजीपुर : शहर के कुशवाहा आश्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय राम विलास पासवान ने अपने उद्बोधन में माननीय अटल बिहारी वाजपेयी के साथ सांसद के अंदर एवं उनके प्रधानमंत्री काल में रहे केंद्रीय मंत्री के रूप में उनके क्रिया-कलापों एवं कार्यानुभव को लोगों के बीच में साझा किया.
उन्होंने कहा कि राजनीतिक क्षेत्रों में भी विपक्ष द्वारा उन्हें आजात शत्रु की संज्ञा दी गयी. इस अवसर पर हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि अटल जी के द्वारा दिया गया नारा ‘जय जवान-जय किसान-जय विज्ञान’ जन-जन के बीच प्रचलित है. यह नारा आज के बच्चे, नवजवान और बुजुर्ग सभी वर्गों के जुबान पर है. सरकार के वो तीन सवसे क्रांतिकारी कदम जो किसानों को महाजनों से बचाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, सीमा पर शहीद जवानों का घर तक ताबूत में ससम्मान पहुंचना एवं विश्व पटल पर परमाणु परीक्षण कर अपना शक्ति प्रदर्शन कर एक मजबूत प्रधानमंत्री के रूप में अपना छवि पेश किया.