27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन

विरोध. जन अधिकार पार्टी ने नोटबंदी के खिलाफ रोकी ट्रेन हाजीपुर : नोटबंदी के विरोध में जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के कार्यकर्ताओं ने जिले में मंगलवार को रेल रोको आंदोलन चलाया. पार्टी के संरक्षक एवं सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ता रेल का चक्का जाम करने के लिए सड़क पर […]

विरोध. जन अधिकार पार्टी ने नोटबंदी के खिलाफ रोकी ट्रेन

हाजीपुर : नोटबंदी के विरोध में जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के कार्यकर्ताओं ने जिले में मंगलवार को रेल रोको आंदोलन चलाया. पार्टी के संरक्षक एवं सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ता रेल का चक्का जाम करने के लिए सड़क पर उतरे. हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं ने ट्रेनों को रोकने का प्रयास किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार के विरुद्ध नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर ग्वालियर एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन एवं मालगाड़ी को रोकने का प्रयास किया. रेल प्रशासन ने हस्तक्षेप कर ट्रेनों का आवागमन शुरू कराया. बाद में पार्टी द्वारा सभा की गयी.
सभा में बोलते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुपति सिंह ने नोटबंदी को जनहित के विरुद्ध बताते हुए कहा कि इसके कारण सौ से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महताब खान, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रहमदेव राय, प्रदेश महासचिव राकेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय सचिव मंजय लाल राय, जिलाध्यक्ष मेवालाल राय, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम महतो, युवा परिषद के जिलाध्यक्ष पिंटू यादव, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार, छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव शिवनाथ कुमार यादव, गोलू सिंह, मनीष कुमार, अमोद कुमार, राजा यादव, मो. इरफान, विपिन कुमार, संजय राय समेत अन्य कार्यकर्ता रेल रोको कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पार्टी ने नोटबंदी के खिलाफ आम लोगों को संगठित कर आंदोलन को आगे बढ़ाने की घोषणा की.
रेल रोक कर प्रदर्शन करते कार्यकर्ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें