जंदाहा : कार्यपालक विद्युत अभियंता हाजीपुर द्वारा विद्युत चोरी के विरुद्ध छापेमारी के लिए सहायक विद्युत अभियंता महनार एवं कनीय अभियंता जन्दाहा के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल द्वारा थाना क्षेत्र के रामपुर रामहर एवं लक्ष्मणपुर बरबट्टा गांव में छापेमारी कर विद्युत ऊर्जा की चोरी पकड़ी गयी है.
इस मामले में कनीय अभियंता पंकज कुमार चौधरी ने रामपुर रामहार निवासी संजीत पासवान एवं लक्ष्मणपुर बरबट्टा निवासी अजय कुमार झा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. छापेमारी के दौरान संजीत पासवान के मुर्गा फार्म में अवैध रूप से सर्विस तार जोड़ कर चोरी से बिजली उपयोग करते पाया गया, जिससे कंपनी को 12,500 रुपये की क्षति हुई है. वही लक्ष्मणपुर बरबट्टा निवासी अजय कुमार झा द्वारा घरेलू रसीद काटकर वाणिज्य परिसर में अवैध रूप से चोरी से बिजली उपयोग करते पाया गया है, जिससे कंपनी को 7200 रूपये की आर्थिक क्षति हुई है.