लालगंज : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशा निर्देश के अनुरूप पैसे की भुगतान नहीं करने तथा बैंक के गार्ड सुभाष कुमार सिंह द्वारा उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत को लेकर क्षेत्र के दर्जनों उपभोक्ताओं ने भारतीय स्टेट बैंक के लालगंज शाखा के शाखा प्रबंधक के विरुद्ध ओमबर्ड्स मैन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया- पटना के शिकायत प्रकोष्ठ को आवेदन दिया है.अपने आवेदन में लोगों ने लिखा है की एसबीआइ की लालगंज शाखा अभी भी लोगों को चार हजार से ज्यादा पैसों की भुगतान नहीं कर रही है.
जिस कारण रिजर्व बैंक द्वारा घोषित 24 हजार रुपये की साप्ताहिक निकासी के लिए लोगो को सप्ताह के प्रत्येक दिन बैंक परिसर में लगने वाली लंबी कतार में तीन से पांच घंटे तक खड़ा होना पर रहा है. जबकि कई दिन ऐसा भी होता है. जब बैंक में एक से दो बजे तक राशि खत्म हो जाता है. और लोगों को बैरंग लौटना परता है. तब 24 हजार साप्ताहिक निकासी अपूर्ण रह जाती है. जबकि लालगंज बाजार की अन्य शाखाएं उक्त आदेश का पालन कर रही है. जिससे लोगों को अपने कार्यों के आयोजन में बड़ी परेशानी हो रही है. वही स्थिति लालगंज बाजार के सीसी खातेधारियों की भी है. जिन्हें पर्याप्त राशि का भुगतान बैंक नहीं कर रही है. जिससे उनका व्यपार अस्त-व्यस्त हो चुका है.