न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, वृष्टि शून्य
Advertisement
दो दिनों से नहीं आयी अवध असम कोहरे का कहर. 56 ट्रेनें रद्द होने से परेशान रहे यात्री
न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, वृष्टि शून्य हाजीपुर : जिले और आसपास समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे और धुंध के साथ ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. अब देर शाम से ही कोहरा छाया रहने लगा है, जो दोपहर तक रहता है. घने कोहरे और ठंड के कारण सड़क और रेल यातायात लगातार […]
हाजीपुर : जिले और आसपास समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे और धुंध के साथ ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. अब देर शाम से ही कोहरा छाया रहने लगा है, जो दोपहर तक रहता है. घने कोहरे और ठंड के कारण सड़क और रेल यातायात लगातार प्रभावित है. वहीं पारा दिन प्रतिदिन गिरने से ठंड बढ़ रही है. कोहरे की वजह से सभी ट्रेनें काफी विलंब से चल रही है. 14 तारीख को आने वाली अवध असम एक्सप्रेस 15 को भी नहीं पहुंची. कोहरे के कारण लंबी दूरी की सभी ट्रेनें बहुत विलंब से चल रही है. . शहर में बुधवार शाम से ही ठंड का असर रहा जो गुरुवार सुबह और अधिक बढ़ गया.
गुरुवार का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही ठंडी हवा की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रति घंटे, 78 प्रतिशत आद्रता और वृष्टि शून्य रही. साथ ही कम दृश्यता के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ और रेल मंडल के 56 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया. धुंध की सबसे ज्यादा मार ट्रेनों पर पड़ती है. घने कोहरे व धुंध से निबटने के पुख्ता इंतजाम रेल विभाग अब तक नहीं कर पाया है. रेलवे की इस मजबूरी का कारण घनी धुंध के दौरान ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए कारगर प्रणाली का न होना है.
रेलवे द्वारा वर्ष 2010 में फॉग सेफ्टी डिवाइस ‘एफएसडी, धुंध से बचाव की प्रणाली’ का परीक्षण शुरू किया था. कुछ साल तो परीक्षण में ही निकल गया. वर्ष 2014 में रेलवे ने कई ट्रेनों में एफएसडी लगाने का फैसला किया. ट्रेनों में जो थोड़े-बहुत एफएसडी लगायी गयी, उनमें खामियों के कारण इसका ठेका स्वदेशी कंपनियों दिया गया. मांग-आपूर्ति की कमी और खामियों के कारण इसका कोई फायदा रेलवे को नहीं मिला. गुरुवार की सुबह डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने जानकारी दिया कि कोहरे के कारण 13 पैसेंजर गाड़ियों का रद्दीकरण और आंशिक समापन किया गया है. वहीं रेल मंडल में 13 से 15 जनवरी 2017 तक 14 ट्रेनों को परिचालन रद्द किया गया है. कोहरे के कारण 26 गाड़ियों को सप्ताह में एक या दो दिन रद्द किया गया है.
स्टेशन के पथमार्ग पर ट्रेन के इंतजार में लोग.
दस से बीस घंटे लेट चल रही हैं ट्रेनें:
हाजीपुर स्टेशन पर दिये सूचना पट के अनुसार गाड़ी संख्या 15909 अवध असम एक्सप्रेस 24 घंटे लेट चल रही थी. वहीं गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया -बरौनी एक्सप्रेस, 15210 अमृतसर सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस और 14007 रक्सौल-दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस 10 से 12 घंटे लेट चल रही थी. इस सूची में गाड़ी संख्या 13019 बाघ एक्सप्रेस, 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस, 12554 वैशाली एक्सप्रेस और 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस पांच से सात घंटे लेट चल रही थी. इसके अलावे चार-पांच ऐसी ट्रेनें थी जो कोहरे की वजह से दो-चार घंटे लेट चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement