महनार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैशलेश इंडिया की मुहिम को रफ्तार देने और नोटबंदी में बैंकों से लोगों को रुपये न मिलने के कारण हो रही परेशानी को लेकर भाजपा का एक शिष्टमंडल ने महनार नगर के विभिन्न सरकारी बैंकों के शाखा प्रबंधक से मुलाकात की. भाजपा के पूर्व महनार नगर अध्यक्ष मनोज कुमार मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के शिष्टमंडल ने महनार नगर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, विजया बैंक, बैंक ऑफ इंडिया,
आइडीबीआइ बैंक के शाखा प्रबंधकों से मुलाकात की और उनसे प्रधानमंत्री के कैशलेश इंडिया के मुहीम को बढ़ावा देने, बैंक के एटीएम को सुचारू रूप से चलाने और बैंक में आम लोगों की सहूलियत का ख्याल रखने को लेकर बातचीत हुई. उन्होंने बताया कि शिष्टमंडल को बैंक के द्वारा जानकारी दी गई की बैंक किसी भी खाताधारक को उनकी मांग पर कैशलेस लेन देन के लिए स्वाइप मशीन उपलब्ध कराएगी. बैंकों द्वारा स्वाइप मशीन के लिए स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट करने पर भी चर्चा हुई और मांग किया गया कि एक हजार रुपये के स्टांप की जगह कम राशि के स्टांप पर एग्रीमेंट कराएं.
इससे लोगों को परेशानी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि अभी तक महनार में आइडीबीआइ बैंक ने लगभग बीस, स्टेट बैंक ने दो, विजया बैंक ने तीन और केनरा बैंक ने पांच स्वाइप मशीन लगाया है. उन्होंने बताया कि जानकारी मिली की स्वाइप मशीन के लिए बैंक ऑफ इंडिया को कोई भी आवेदन नहीं मिला है, तो वही सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को चार और स्टेट बैंक को सात आवेदन मिला है. जिसे मशीन लगाने बाली एजेंसी को भेजा जा चूका है. बैंको ने बताया कि आईडीबीआई बैंक, स्टेट बैंक की एटीएम चालू है और केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक का एटीएम तकनिकी खराबी के कारण बंद था. मेहता ने बताया कि बैंको से आग्रह किया गया कि लोगों को तय सीमा में राशि दी जाएं और यह सुनिश्चित की जाय की लोगों को कम से कम दिक्कत हो.