चेहराकलां : बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मंजरी नाथ के विरुद्ध में जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर दुर्व्यवहार व सरकारी राजस्व के गबन की प्राथमिकी स्थानीय महिला पर्यवेक्षिका ने कटहारा ओपी में दर्ज करायी है.महिला पर्यवेक्षिका फुलकुमारी ने कटहारा ओपी में दिये गये आवेदन में चेहराकलां बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मंजरी नाथ के द्वारा 13 आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिला, किशोरी सहित अन्य को कुपोषण से बचाने के लिए वितरित किये जाने वाले होम टेक राशन की 10 हजार रुपये प्रति आंगनबाड़ी आवंटित राशि के गबन की साजिश रचने तथा साजिश में सहयोग नहीं करने पर जाति सूचक संबोधन कर दुर्व्यवहार करने की बात कही है
इस संबंध में पूछे जाने पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने आरोप को निराधार बताते हुए महिला पर्यवेक्षिका द्वारा विभागीय आदेशों की अवहेलना किये जाने की शिकायत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व जिलाधिकारी से किये जाने के कारण बदले की भावना से रची गयी साजिश करार बताया है. कटहारा ओपी प्रभारी शैलेश्वर प्रसाद ने संबंधित आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए जांचोपरान्त कार्रवाई किये जाने की बात कही है.