दुखद. दहेज के लिए ससुराल वालों पर बहू को मारने का आरोप
Advertisement
विवाहिता की हत्या, तीन धराये
दुखद. दहेज के लिए ससुराल वालों पर बहू को मारने का आरोप मृतका के पिता के बयान पर पति समेत नौ के खिलाफ मामला दर्ज सराय/भगवानपुर : सराय थाना क्षेत्र के अनवरपुर गांव में एक नवविवाहिता की फांसी लगा कर हत्या कर दी गयी. मृतका अर्चना कुमारी अनवरपुर गांव निवासी मुन्ना साह की पत्नी थी. […]
मृतका के पिता के बयान पर पति समेत नौ के खिलाफ मामला दर्ज
सराय/भगवानपुर : सराय थाना क्षेत्र के अनवरपुर गांव में एक नवविवाहिता की फांसी लगा कर हत्या कर दी गयी. मृतका अर्चना कुमारी अनवरपुर गांव निवासी मुन्ना साह की पत्नी थी. घटना की सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में मृतका के पिता के बयान पर पति सहित नौ लोगों के खिलाफ सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मिली जानकारी के अनुसार,
अनवरपुर गांव निवासी हजारी साह के पुत्र मुन्ना साह की शादी वर्ष 2014 में सदर थाना क्षेत्र के पानापुर गांव निवासी दिलीप साह की पुत्री अर्चना कुमारी के साथ हुई थी. अर्चना के पिता श्री साह ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही उसका दामाद मुन्ना साह सहित परिवार के अन्य सदस्य उसकी बेटी को दहेज में बाइक के लिए प्रताड़ित करने लगे. उसकी बेटी को हत्या कर देने की धमकी भी दी जा रही थी.
घटना के बाद जुटी लोगों की भीड़.
पति सहित नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
अनवरपुर गांव में नवविवाहिता की हत्या कर दिये जाने की सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस दलबल के साथ वहां पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. मृतका के पिता दिलीप साह के बयान पर पति, ससुर, सास, भैंसुर सहित नौ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित गोतनी चंचल देवी, ममता देवी और रंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
20 दिन पहले ही बाइक के लिए दिये थे 90 हजार
मृतका के पिता दिलीप साह ने पुलिस को बताया कि दामाद और उनके परिजनों द्वारा बाइक के लिए बेटी को प्रताड़ित किये जाने की उसे जानकारी मिली थी. इसकी जानकारी मिलने पर रिश्तेदारों के साथ अनवरपुर गांव जाकर पंचायती करायी थी. पंचायत में हुए निर्णय के बाद उन्होंने बीस दिन पहले ही बाइक खरीदने के लिए नब्बे हजार रुपये दामाद मुन्ना को दिये थे. उसे लगा कि बाइक खरीदने के लिए पैसे देने के बाद सब कुछ सही हो जायेगा. लेकिन इसके बाद दो लाख रुपये की मांग की जाने लगी. इसी को लेकर दामाद और परिवार के अन्य सदस्य उसकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे. चार दिन पहले ने उसकी बेटी फोन पर इसकी जानकारी दी थी. शुक्रवार की रात्रि उनके दामाद मुन्ना ने अपने परिजनों के सहयोग से रस्सी का फंदा लगा कर अर्चना को मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलने पर जब वह अपने रिश्तेदारों के साथ अनवरपुर गांव पहुंचे, तो देखा कि घर के सभी सदस्य गायब थे. घर के अंदर गया, तो पाया की उसकी बेटी का शव उसी के बिछावन पर रखा हुआ था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा खुलासा
अनवरपुर गांव स्थित एक घर से एक महिला का शव बरामद किया गया है. हत्या कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा. शव को देखने और गले पर निशान से प्रथमदृष्टया रस्सी से लटकने से मौत होना प्रतीत होता है. मृतका के पिता के बयान पर पति सहित नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तीन आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस मामले की कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है.
शाहनबाज खान, थानाध्यक्ष, सराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement