17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैंकलॉरी की ठोकर से प्रोफेसर की मौत, जाम

हादसा . सेमिनार में भाग लेने आये थे हाजीपुर हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु पर गैस टैंकलॉरी की ठोकर से एक प्रोफेसर की मौत हो गयी, जबकि नाइपर का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक डाॅ टुहिनाद्री सेन, कोलकाता के यादव यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे. घटना बुधवार की 8.45 बजे सेतु के […]

हादसा . सेमिनार में भाग लेने आये थे हाजीपुर

हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु पर गैस टैंकलॉरी की ठोकर से एक प्रोफेसर की मौत हो गयी, जबकि नाइपर का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक डाॅ टुहिनाद्री सेन, कोलकाता के यादव यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे. घटना बुधवार की 8.45 बजे सेतु के पाया संख्या 29 के समीप हुई. यह घटना तब हुई जब वे हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित नाइपर में आयोजित एक सेमिनार में शामिल होने के बाद बाइक से पटना लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाने की पुलिस वहां पहुंची.
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यृट ऑफ मेडिकल साइंस (आरएमआरआइमएस) के डायरेक्टर पी दास, डाॅ बीएनआर दास,नेशनल इंस्टीट्यृट ऑफ फर्मास्यूटिकल इजुकेशन एण्ड रिसर्च (नाईपर ) के डिप्टी रजिस्टार डाॅ रथ, नाइपर के कई फैकेल्टी के प्रोफेसर और छात्र सदर अस्पताल पहुंच गये. मिली जानकारी के अनुसार नाइपर में बुधवार को मधुमय अनुसंधान विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया था. इसी सेमिनार में भाग लेने डाॅ सेन कोलकाता से यहां आये थे. सेतु जाम के कारण नाइपर के पीएचडी छात्र व पटना के एयरपोर्ट मोहल्ले के राहुल की बाइक से वे पटना लौट रहे थे. इसी दौरान सेतु के पूर्वी लेन में गैस टैंकलॉरी ने पीछे से राहुल की बाइक में टक्कर मार दी. बाइक अनियंत्रित हो गयी और राहुल तथा डाॅ सेन बाइक से गिर गये. डाॅ सेन का सिर फूट गया और अधिक रक्तस्राव के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. राहुल का कंधा टूट गया है. उसकी स्थिति चिंताजनक बतायी गयी है. घटना के बाद सेतु के पूर्वी लेन पर जाम लग गया. सैकड़ों वाहन जाम में फंस गये. पाया संख्या 29 से लेकर सेतु के टोल प्लाजा तक वाहनों की लंबी लाइनें लग गयीं.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
सेतु के पाया संख्या 29 के समीप गैस टैंकलॉरी की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. बाइक चालक भी घायल हो गया है. पुलिस ने टैंकलॉरी को जब्त कर लिया है. घटना के बाद कुछ देर के लिए सेतु पर जाम लग गया. जाम में फंसे वाहनों को आगे निकालने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
अवनिश कुमार, थानाध्यक्ष, गंगाब्रिज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें