हाजीपुर : बेटियों ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. यह वक्त की पुकार है कि हम बेटियों को बचाएं, पढ़ाएं और आगे बढ़ाएं. सेवा भारत की ओर से आयोजित बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डाॅ इंद्रदेव रंजन ने ये बातें कहीं. जिले के बिदुपुर प्रखंड की नवनगर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र 41 पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. सीएस ने उपस्थितजनों को पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के बड़े विस्तार से जानकारी दी और इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया.
लोगों से अपील की कि जिले में कहीं भी लिंग परिक्षण या कन्या भ्रूणहत्या मामले की जानकारी मिले, तो इसकी अविलंब सूचना दे. त्वरित कार्रवाई की जायेगी. कार्यक्रम में प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ संजय दास, सीएस कार्यालय के प्रधान लिपिक अर्जुन प्रसाद राय समेत दर्जनों महिला सेविका, एएनएम, आशा आदि उपस्थित थी. सेवा की जिला समन्वयक पायल ने कार्यक्रम के उधेश्य पर प्रकाश डाला. प्रखंड समन्वयक श्वेत ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर बच्चियों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी.