11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 लाख से ऊपर दे रहे थे ग्राहक, नहीं बेचा राजा को

हाजीपुर : साढ़े ग्यारह लाख रुपये दे रहे थे ग्राहक, लेकिन मालिक ने नहीं बेचा राजा को. तूफान की कीमत मिल रही थी साढ़े छह लाख, पर उसे भी नहीं बेचा. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले के घोड़ा बाजार में सीवान से आये राजा और तूफान नामक घोड़े के खरीदार तो मिले, लेकिन घोड़े के मालिक […]

हाजीपुर : साढ़े ग्यारह लाख रुपये दे रहे थे ग्राहक, लेकिन मालिक ने नहीं बेचा राजा को. तूफान की कीमत मिल रही थी साढ़े छह लाख, पर उसे भी नहीं बेचा. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले के घोड़ा बाजार में सीवान से आये राजा और तूफान नामक घोड़े के खरीदार तो मिले, लेकिन घोड़े के मालिक ने इसे इतने में बेचना गवारा नहीं किया.
सीवान जिले के बसंतपुर प्रखंड के शेखपुरा गांव निवासी अली इमाम खान अपने घोड़े के साथ मेले में डेरा डाले हैं. घोड़ा बाजार में अभी भी 50 से ऊपर घोड़े हैं. इनके खरीदार भी आ रहे हैं. इन्हीं घोड़ों में अली इमाम के राजा और तूफान को ग्राहक ने पहली नजर में ही पसंद किया. आंध्र प्रदेश के एक खरीदार ने तूफान की कीमत साढ़े छह लाख लगायी तो कर्नाटक के ग्राहक राजा को 11 लाख में खरीदने को तैयार थे.
घोड़ा मालिक ने दोनों को फिर भी नहीं बेचा. अली इमाम ने बताया कि दोनों को वे मुंबई में फिल्म उद्योग से जुड़े एक व्यक्ति के हाथों बेचेंगे जहां इससे तिगुनी कीमत मिलने वाली है. अली इमाम बताते हैं कि घोड़े का पुश्तैनी धंधा है. सोनपुर मेले में घोड़े को लेकर कई पीढ़ियों से इनके पूर्वज आते रहे हैं. मेले से भावनात्मक लगाव का जिक्र करते हुए अली इमाम कहते हैं कि घोड़ा बिके या न बिके, अपने घोड़े की नुमाइश करने मेले में आगे भी आते रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें