चोरी के बाद बिखरा सामान .
Advertisement
लालगंज में दो स्थानों से दो लाख की चोरी
चोरी के बाद बिखरा सामान . लालगंज : थाना क्षेत्र में बुधवार की रात्रि चोरी की हुई अलग-अलग दो वारदातों में चोरों ने सवा दो लाख से ज्यादा मूल्य के बर्तनों, कपड़ों व इलेक्ट्रॉनिक सामान को चुरा कर फरार हो गये. पहली घटना जैतीपुर गांव की है, जहां चोरों ने बरौनी रिफाइनरी में कार्यरत वरीय […]
लालगंज : थाना क्षेत्र में बुधवार की रात्रि चोरी की हुई अलग-अलग दो वारदातों में चोरों ने सवा दो लाख से ज्यादा मूल्य के बर्तनों, कपड़ों व इलेक्ट्रॉनिक सामान को चुरा कर फरार हो गये. पहली घटना जैतीपुर गांव की है, जहां चोरों ने बरौनी रिफाइनरी में कार्यरत वरीय पदाधिकारी- नंदकिशोर सिंह के घर में भीषण चोरी कर डाली. उनके बंद घर के छह कमरों की ताला काट कर घर में रखे कपड़े एवं पीतल व तांबे के बर्तनों की चोरी कर ली.
इस संबंध में थाने को दिये आवेदन में नंद किशोर सिंह ने लिखा है कि मैं तीन भाई हूं. इसमें मैं बरौनी, दूसरा पटना एवं तीसरा इलाहबाद रहता है. मेरे घर एवं पूरी संपदा की देख रेख मेरे घर पर ही रह कर मेरे ग्रामीण उपेन्द्र सिंह करते हैं. बुधवार की रात्रि वे बरात चले गये थे. घर बंद था. इस दौरान चोरों ने चोरी कर ली. उन्होंने चोरी में एक लाख मूल्य के कपड़ा तथा एक लाख मूल्य की पीतल व तांबे के बरतनों की चोरी होने की बात कही है. वहीं, दूसरी वारदात अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय लालगंज के मुख्य गेट पर अवस्थित शिवम जेनरल स्टोर्स की है. इसमें चोरों ने दुकान का दरवाजा तोड़ कर एक प्रिंटर मशीन, दो यूपीएस 13 सौ नकद एवं अन्य खाद्य सामग्रियों की चोरी कर ली. इस संबंध में दुकानदार जगन्नाथ बसंत गांव निवासी शुभम कुमार ने स्थानीय थाने को दिये आवेदन में 25 हजार से ज्यादा की क्षति की सूचना दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement