हरिहर क्षेत्र . मेले में सज गयी हैं दुकानें, चिड़िया बाजार व हाथी बाजार कर रहा लोगों को आकर्षित
Advertisement
मेले में जीवंत हो रही लोक संस्कृति
हरिहर क्षेत्र . मेले में सज गयी हैं दुकानें, चिड़िया बाजार व हाथी बाजार कर रहा लोगों को आकर्षित हाजीपुर : हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले पर छा रही है लोकगीतों की छटा. बुधवार और गुरुवार की रात लोक गीतों के साथ लोक नृत्य और संगीत भी प्रस्तुत किया गया. मेला घूमने आ रहे लोगों को […]
हाजीपुर : हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले पर छा रही है लोकगीतों की छटा. बुधवार और गुरुवार की रात लोक गीतों के साथ लोक नृत्य और संगीत भी प्रस्तुत किया गया. मेला घूमने आ रहे लोगों को लोक संस्कृति अपनी ओर से आकर्षित कर रही है. वहीं बुधवार रात भी लोक संगीत इस मंच पर कलाकारों ने लोक संगीत के जलवे बिखेरे.
पटना के सत्येंद्र कुमार संगीत के लोक गीत पर लोग झूम उठे. इसी मंच पर सारण छपरा के पुष्पा कुमारी ने एक से बढ़ कर एक लोक संगीत प्रस्तुत की. गुरुवार की शाम स्थानीय कलाकार सह पहलेजा घाट निवासी हरेंद्र राम द्वारा लोक संगीत की प्रस्तुति की गयी. सोनपुर के नागेंद्र कुमार दास के लोक गीत पर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गये.
इसके अलावे सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से बुलायी गयी पटना के जितेंद्र म्यूजिकल ग्रुप की ओर से प्रस्तुत की गयी लोक गीत और संगीत को सुनकर श्रोता झूम उठे. कलाकारों ने देर रात तक मेले में आये लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. विभागीय पदाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम काफी मनमोहक होगी जब इसी मंच पर इंडियन आइडियल की सायरा खान की ओर से गायन की प्रस्तुति की जायेगी. पटना के सत्येंद्र सिंह दूरदर्शी और उनकी टीम हास्य और लोक गायन की प्रस्तुत करेगी. मगही लोकगीत के लिए प्रख्यात अरुण कुमार गौतम द्वारा लोक परंपराओं पर आधारित गीतों की प्रस्तुति की जायेगी.
इसके साथ ही पटना की उर्वशी कला निकेतन भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी.
मंच पर कलाकारों ने लोक संगीत के बिखेरे जलवे, झूमे उठे लोग
गीत प्रस्तुत करता कलाकार. सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement