कोनहारा घाट पर तांत्रिकों ने जमाया डेरा
Advertisement
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर कोनहारा घाट पर स्नान करने के लिए जुटी भीड़़
कोनहारा घाट पर तांत्रिकों ने जमाया डेरा हाजीपुर : एक तरफ कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए लोग जुटे थे, वहीं दूसरी ओर देर रात घाट से कुछ दूर पर स्थित कोनहारा घाट पर भूतों और उनके पुजारियों ने अपना डेरा जमाया. रात के बारह बजते ही पूरा इलाका अजीब सी आवाजों से गूंजने लगा. […]
हाजीपुर : एक तरफ कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए लोग जुटे थे, वहीं दूसरी ओर देर रात घाट से कुछ दूर पर स्थित कोनहारा घाट पर भूतों और उनके पुजारियों ने अपना डेरा जमाया. रात के बारह बजते ही पूरा इलाका अजीब सी आवाजों से गूंजने लगा. एक स्थान का दृश्य देखिए-रात के बारह बज कर 40 मिनट हो रहे हैं. एक बूढ़ी औरत जिसकी उम्र लगभग 60 साल होगी, बैठी है. उसके बाल खुले हैं. सामने एक दूसरी औरत बैठी है. जिसकी उम्र लगभग 35 साल होगी.
सामने आग जल रही है. बूढ़ी औरत कुछ बूदबूदा रही है और बार-बार आकाश की ओर देख रही है. अचानक वह चिल्लाती है. चुप रहो, चले जाओ. सिर झुकाये सामने बैठी औरत के मुंह से निकलता है, नहीं जाउंगा. हा,हा,हा नहीं जाओगे. जाना तो पड़ेगा. आसपास खड़े लोग आवाक देखते हैं. कोई कुछ कहना चाहता है तो भूत को भगाने का दावा करने वाली औरत के लोग चुप रहने का इशारा करते हैं. सभी चुप हैं. नि:शब्द. औरत अब फिर एक बार आकाश की ओर देख रही है.
वह इस बार सामने बैठी औरत को भी देख रही है. अचानक उसकी आंखों में चमक आती है और वह खड़ी हो जाती है. उसके साथ ढोल लिये दो तीन युवक उसे जम कर बजाना शुरू कर देते हैं. औरत लगभग दौड़ती हुई गंडक नदी की ओर चली जाती है. वह वहां पर स्नान करती है. गीले वस्त्रों के साथ वापस लौटती है. सामने बैठी औरत पर चावल झिड़कती है.
चावल गिरते ही सामने वाली औरत चिल्लाने लगती है. अब नहीं, अब नहीं. तुम्हें तो जाना ही पड़ेगा. सामने वाली औरत फिर मर्द की ही आवाज में कहती है, नहीं जाउंगा चाहे जितनी ताकत आजमा लो. काफी देर तक दोनों में अब बक-झक शुरू हो चुकी है. लोगों के अनुसार जिसके शरीर पर भूत होने का दावा किया जा रहा है. वह चिल्लाती है. वह कहती है मैं मानूंगा नहीं. नहीं जाउंगा. मुझे कुछ चाहिए. बूढ़ी औरत जो देर तक खुले बालों के साथ सर को पूरी तेजी से हिला रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement