हाजीपुर : भाकपा माले के बैनर तले प्रेस व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमले के खिलाफ नगर में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम से मार्च निकाल कर विभिन्न मार्गों से होते हुए कार्यकर्ता गांधी चौक पहुंचे. यहां प्रतिवाद सभा की गई. सभा को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने केंद्र सरकार पर तानाशाही के रास्ते पर चलने आरोप लगाया.
एनडीटीवी इंडिया, न्यूज टाइम असम चैनल एवं कश्मीरी रीडर अखबार पर केंद्र सरकार द्वारा लगाये गए प्रतिबंध को वापस लेने, बस्ता छत्तीसगढ़ में पत्रकारों पर जारी दमन को रोकने एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने की मांग की गई. कार्यक्रम का नेतृत्व माले जिला सचिव योगेंद्र राय, विशेश्वर प्रसाद यादव, दीनबंधु प्रसाद, राम बाबू भगत, अरविंद कुमार चौधरी, रामबाबू पासवान, शीला देवी आदि ने किया. पार्टी नेताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश पर फांसीवाद थोपने की साजिश कर रही है. मीडिया पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है.