15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में 18 घर जले, हजारों की संपत्ति राख

हादसा : बेलसर ओपी के फतहपुर गांव और पातेपुर प्रखंड में दो गांवों में हुई घटनाएं पटेढ़ी बेलसर : बेलसर ओपी के फतहपुर गांव में रविवार देर रात बिजली के शाॅर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गयी. अगलगी की घटना में घर में छठ पर्व के लिए रखे दउरा का पूजन सामग्री, अनाज, […]

हादसा : बेलसर ओपी के फतहपुर गांव और पातेपुर प्रखंड में दो गांवों में हुई घटनाएं
पटेढ़ी बेलसर : बेलसर ओपी के फतहपुर गांव में रविवार देर रात बिजली के शाॅर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गयी. अगलगी की घटना में घर में छठ पर्व के लिए रखे दउरा का पूजन सामग्री, अनाज, कपड़ा सहित हजारों की संपत्ति जल कर स्वाहा हो गयी. ग्रामीणों ने लाइन काट कर आग को बुझाया. जानकारी के अनुसार मोहन राय के घर रात्रि में शार्ट सर्किट से आग लग गयी. घर का एक हिस्सा पक्का तथा दूसरा अर्ध पक्का है. आग ने अर्ध पक्का वाले हिस्से को क्षति पहुंचायी. उसके सभी रूम में रखे सामग्री जल कर खाक हो गये. दूसरी ओरपातेपुर संवाददाता के अनुसार : प्रखंड के अलग-अलग दो गांव में रविवार को भीषण आग लगी गयी. घटना में एक दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गये. आग में लाखों कि संपत्ति जल कर स्वाहा हो गयी.
मिल जानकारी के अनुसार अजीजपुर चांदे पंचायत के अजीजपुर चांदे गांव में अचानक आग उमेश मंडल के घर से लगी. जिसके बाद राम प्रवेश मंडल, सुरेश मंडल, राम सेवक मंडल, राम सुंदर मंडल, नन्की मंडल, नंद कुमार मंडल, अरविंद मंडल, राम पुलिस मंडल, सुदिष्ट मंडल, वलिंद्र मंडल, मनीष मंडल, देव शंकर मंडल का घर जल कर राख हो गया. जबकि मालपुर गांव में भोला राय का घर जल कर राख हो गया. घटना तब घटी जब सभी लोग घाट पर पूजा अर्चना करने के लिए गये हुए थे. ग्रामीणों के काफी परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया गया. खबर मिलते ही घटना स्थल पर पातेपुर पुलिस दल बल के साथ पहुंची, पातेपुर सीओ पंकज कुमार घटना स्थल पर पहुंचे.
बिदुपुर संवाददाता के अनुसार : प्रखंड के बिदुपुर बाजार स्थित एक गुमटी नुमा दुकान में गत रविवार देर रात्रि अचानक लगी. आग से दुकान जल कर स्वाहा हो गयी. जब लोग घाट से घर को लौट रहे थे उसी समय देखा कि दुकान में आग लगी है. लोगों ने स्थानीय नल के सहारे आग पर काबू पाया.
तब तक दुकानदार भोला पटेल का पूरा दुकान जल कर स्वाहा हो चुका था. वहीं दूसरी ओर बिदुपुर आरएस स्थित दयालपुर रक्षा रॉय के टोला में अचानक आग लगने से तीन लोगों का घर जल कर हजारों रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी.
आग तब लगी जब घर के लोग अपना घर बंद कर गंगा किनारे छठ करने गये थे. अर्घ देकर जब लोग घर लौटे तो देखा की आमोद राय, शिवजी राय एवं शिव प्रसाद राय का पूरा घर जल कर नष्ट हो चुका था. ग्रामीणों ने नल और पंपिंग सेट के सहारे किसी तरह आग पर काबू पाया तब तक हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें