10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकायत 155210 नंबर पर कराएं दर्ज

बच्चों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में शामिल होने के लिए लोगों को प्रेरित किया हाजीपुर : सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतिम दिन स्काउट एवं गाइड के बच्चों और रेलकर्मियों द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया. यह रैली सोनपुर में निकली गयी. मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल और पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण […]

बच्चों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में शामिल होने के लिए लोगों को प्रेरित किया

हाजीपुर : सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतिम दिन स्काउट एवं गाइड के बच्चों और रेलकर्मियों द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया. यह रैली सोनपुर में निकली गयी. मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल और पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा अनुपमा अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा कर साइकिल रैली को रवाना किया. इसमें सभी बच्चे सतर्कता जागरूकता से संबंधित तख्तियां लेकर लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे थे. साइकिल रैली के बाद मंडल रेल प्रबंधक श्री अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर एक सप्ताह का सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया.
अंतिम दिन के इस कार्यक्रम में भ्रष्टाचार उन्मूलन में जन सहभागिता विषय पर सेमिनार का आयोजन, पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन, निबंध लेखन और क्विज का आयोजन किया गया. सतर्कता से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 155210 भी जारी किया गया. रेलवे में भ्रष्टाचार से संबंधित कोई भी शिकायत सीधे इस नंबर पर दर्ज करायी जा सकती है.
यह सेवा 24 घंटे के लिए है. मंडल रेल प्रबंधक ने सभी उपस्थित लोगों को बिहार के महापर्व छठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोक आस्था के इस पर्व को पूरी पवित्रता से मनायें. उन्होंने रेल कर्मियों को छठ के बाद होने वाली भीड़ से निबटने के लिए मुस्तैद रहने का निर्देश भी दिया.
साइकिल रैली के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आरपी मिश्रा, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार, स्काउट एवं गाइड के जिला आयुक्त नीतू नवगीत, प्रतिभा कुमार, वरीय मंडल विद्युत अधिकारी एके राय वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी ललन कुमार राम, सहायक कमांडेंट आरएल सोनकर सहित अनेक अधिकारी और पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की सदस्य कोषाध्यक्ष माला प्रसाद एवं सह सचिव बिंदिया लाल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें