हाजीपुर : विद्युत कंपनी पर्याप्त बिजली दे रही है. उपभोक्ताओं को भी चाहिए कि वे सही समय पर विद्युत बिल का भुगतान करते रहें. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के स्थापना दिवस समारोह में डीएम रचना पाटील ने ये बातें कहीं. कंपनी के तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर नगर के कोनहारा स्थित विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय परिसर में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित हुआ.
समारोह में स्थानीय विधायक अवधेश सिंह, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे. स्थापना दिवस पर कंपनी के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में सहायक विद्युत अभियंता इकबाल अंजुम, कनीय अभियंता संजीत आदि रहे.