आक्रोश. खेलकूद के विकास की मांग, सड़क पर उतरे कांग्रेसी
Advertisement
मानव शृंखला बना जताया रोष
आक्रोश. खेलकूद के विकास की मांग, सड़क पर उतरे कांग्रेसी मानव शृंखला बना कर मांग करते कांग्रेस कार्यकर्ता. हाजीपुर : जिला कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने खेलकूद के विकास से संबंधित मांगों को लेकर शहर के गांधी चौक पर मानव शृंखला बनायी. प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कुमार प्रिंस के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हुआ. इस […]
मानव शृंखला बना कर मांग करते कांग्रेस कार्यकर्ता.
हाजीपुर : जिला कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने खेलकूद के विकास से संबंधित मांगों को लेकर शहर के गांधी चौक पर मानव शृंखला बनायी. प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कुमार प्रिंस के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर संगठन ने छह सूत्री मांग प्रस्तुत किया. राज्य के खेल मंत्री शिवचंद्र राम से मांग की गयी कि वार्षिक खेल कैलेंडर जारी करने, असहाय खिलाड़ियों की सहायता के लिए प्रखंड स्तर पर राहत कोष की स्थापना करने, हर पंचायत में खेल स्टेडियम का निर्माण करने, जिले में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना और अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाये जाएं.
कार्यक्रम में सूरज कुमार यादव, शशिकांत कुमार, दीपक चौरसिया, निशांत कश्यप, दिनेश पंडित, गौरव कुमार तिवारी, राजीव कुमार, उत्सव कुमार, सम्राट यादव, ऋतुराज सिंह समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विजय कुमार विद्यार्थी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement