राजापाकर : प्रखंड के उत्तरी पंचायत के दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति भाथादासी के सचिव सागर राय से अपराधियों ने 24 हजार रुपये नाटकीय ढंग से लूट लिये. घटना के संबंध में सागर राय ने बताया कि दूध उत्पादक किसानों के बीच पैसा बांटने के लिए स्टेट बैंक राजापाकर की शाखा से 34 हजार रुपये निकाले […]
राजापाकर : प्रखंड के उत्तरी पंचायत के दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति भाथादासी के सचिव सागर राय से अपराधियों ने 24 हजार रुपये नाटकीय ढंग से लूट लिये. घटना के संबंध में सागर राय ने बताया कि दूध उत्पादक किसानों के बीच पैसा बांटने के लिए स्टेट बैंक राजापाकर की शाखा से 34 हजार रुपये निकाले थे. पैसा निकालने के बाद घर राजापाकर पूरब टोला जा रहा था. रास्ते में दरगाह के नजदीक शिव मंदिर सड़क के पास एक व्यक्ति ने रुकने का इशारा किया.
वहां एक व्यक्ति और आया और साथ में दो बाइक पर सवार दो अन्य व्यक्ति भी आये.
एक व्यक्ति से बाइक सवार ने जब उसकी जेब चेक किया तो उसके पास से पांच हजार निकले जिसे उन लोगों ने गिन कर फिर वापस दे दिया. बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति ने सागर राय का पैर छू कर प्रणाम किया और कहा कि आपको बेटे की शादी करनी है. मुझे पता चला है. इस संबंध में बात करना है. इसके बाद फिर वह पूछा कि आप बैंक से आये हैं.
तो श्री राय ने कहा कि हां. तो उस बाइक सवार ने रुपये दिखाने की बात कही. सागर राय ने पैसा निकाल कर उसे दिखाया फिर वह व्यक्ति पैसे को गिनने लगा. उसमें से 24 हजार रुपये उसने रख लिया और दस हजार रुपये सागर राय को गमछा में लपेट वापस कर दिया. पैसा को गिना नहीं और अपने घर की ओर चल दिये.
बीच रास्ते में एक आदमी के यहां पानी पीने के लिए रुके, तो पैसा गिना उसमें मात्र दस हजार रुपये ही था. पैसा नहीं देख सागर राय के होश उड़ गये. दौड़े-दौड़े वह घटना स्थल पर गये. जहां कोई व्यक्ति नहीं था. इस संबंध में थाना प्रभारी राजापाकर से भी मिले तथा आप बीती सुनाई.
स्टेट बैंक राजापाकर की शाखा से 34 हजार रुपये निकाले थे