Advertisement
नवविवाहिता की हत्या कर शव किया गायब
हाजीपुर : महुआ थाना क्षेत्र के छितरौली गांव में दहेज़लोभी ससुरालवालों ने एक नवविवाहिता की हत्या कर दी. बाद में उसके शव को भी ठिकाने लगा दिया. वहीं घटना से महुआ पुलिस ने अनभिज्ञता जाहिर की है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि गांव निवासी पंकज कुमार सिंह ने अपने परिवार के अन्य […]
हाजीपुर : महुआ थाना क्षेत्र के छितरौली गांव में दहेज़लोभी ससुरालवालों ने एक नवविवाहिता की हत्या कर दी. बाद में उसके शव को भी ठिकाने लगा दिया. वहीं घटना से महुआ पुलिस ने अनभिज्ञता जाहिर की है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि गांव निवासी पंकज कुमार सिंह ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पत्नी पुतुल देवी की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया. इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब मृतका के पिता अपनी पुत्री से मिलने उसके घर छितरौली आये.
बताया गया है कि वैशाली थाना क्षेत्र के चिंतामणिपुर निवासी सुरेश सिंह ने दो वर्ष पूर्व अपनी पुत्री पुतुल की शादी बड़े धूमधाम से महुआ थाना क्षेत्र के छितरौली निवासी वीरेंदर सिंह के पुत्र पंकज कुमार सिंह के साथ की थी. शादी के वक्त से ही उसके पति तथा परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा दहेज की खातिर विवाहिता के साथ अक्सर मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था. पिछले दिनों पति समेत अन्य लोगों ने मिलकर नवविवाहिता की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया.बताया गया है कि घटना को लेकर मृतका के पिता द्वारा एक लिखित आवेदन महुआ थाने को देकर पति समेत पांच लोगों को आरोपित किया गया है.जबकि महुआ थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने बताया कि ऐसी किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement