संस्थान का उद्घाटन करते मंत्री उपेंद्र कुशवाहा.
Advertisement
शराबबंदी स्वागत योग्य लेकिन कानून गलत
संस्थान का उद्घाटन करते मंत्री उपेंद्र कुशवाहा. हाजीपुर : सूबे में शराबबंदी अच्छी बात है, क्योंकि शराब तमाम बुराइयों की जड़ है. शराबबंदी का राज्य सरकार का फैसला स्वागत योग्य है, लेकिन इसके नाम पर जो कानून बनाया गया है वह उचित नहीं है. नीतीश सरकार ने जिस तरह का कानून पास किया है, उससे […]
हाजीपुर : सूबे में शराबबंदी अच्छी बात है, क्योंकि शराब तमाम बुराइयों की जड़ है. शराबबंदी का राज्य सरकार का फैसला स्वागत योग्य है, लेकिन इसके नाम पर जो कानून बनाया गया है वह उचित नहीं है. नीतीश सरकार ने जिस तरह का कानून पास किया है, उससे खास लोगों का तो कुछ नहीं बिगड़ेगा, लेकिन आम लोग जरूर त्रस्त होंगे. इसलिए इस कानून में सुधार की आवश्यकता है. केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने यह बात कही. शहर के स्टेशन रोड में एक होटल का उद्घाटन करने के बाद वे प्रेस से बात कर रहे थे. मंत्री ने राज्य की विधि व्यवस्था के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया.
गया जिले में थानाध्यक्ष हत्याकांड की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में जब पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी की सुरक्षा का क्या होगा. गया के पहले भी कई पुलिस अधिकारी अपराधियों द्वारा मारे जा चुके हैं. उन्होंने कहा, राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में यह सरकार विफल साबित हुई है. नीतीश कुमार को इसकी नैतिक जिम्मेवारी लेते हुआ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा कर देना चाहिए. मंत्री ने उड़ी मानले के बाद पाकिस्तान के विरुद्ध भारत की कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र का कद ऊंचा किया है.
उनके नेतृत्व में देश किसी भी शत्रु के आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. उद्घाटन समारोह के मौके पर विधायक अवधेश सिंह, पूर्व मंत्री एवं जदयू नेता राजेंद्र राय, प्रसिद्ध व्यवसायी कृष्ण कुमार बुबना, राजद के प्रदेश सचिव अनिल चंद्र कुशवाहा, जदयू नेता देवकुमार चौररसिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री दशई चौधरी, विशुनदेव राय, रालोसपा नेता कमल प्रसाद सिंह, डाॅ विनोद कुमार, नागेश्वर राय, जग्गू सिंह, रंजीव कुमार मुन्ना आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement