हाजीपुर : उत्पाद विभाग की पुलिस ने सोमवार की देर शाम जंदाहा थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव में छापेमारी कर लगभग दो लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त किया. विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि नरहरपुर गांव स्थित एक घर के पास काफी मात्रा में शराब छुपा कर रखा गया है. उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया.
उत्पाद इंस्पेक्टर अजय शंकर सहाय के नेतृत्व में उत्पाद दरोगा गुंजेश कुमार, सिद्धार्थ कुमार और सैप के जवानों ने घर की घेराबंदी कर छापेमारी की. घर की तलाशी के दौरान टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा. इसी बीच टीम को भनक लगी कि दलान में शराब छुपा कर रखा गया है. यह दलान ब्रजेश कुमार बतायी गयी है. पुलिस ने दलान में छापेमारी की और वहां से बीस कार्टून में रखे 474 बोतल विभिन्न ब्रांडों के विदेशी शराब जब्त किये गये. जब्त सभी शराब की बोतलों पर सेल फॉर ओनली हरियाणा अंकित है. उत्पाद पुलिस ने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग दो लाख रुपये है.
हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही गृह स्वामी वहां से भाग निकला. इस संबंध में गृह स्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी. मालूम हो कि बीते रविवार को भी लालगंज की पुलिस ने तीस कार्टून सहित एक वाहन को जब्त किया था. सदर थाना की पुलिस ने भी वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के भटंडी गांव के समीप से एक पिकअप वैन को जब्त किया था. इस वैन पर लगभग 10 हजार विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब बरामद की गयी थी. जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये बतायी गयी थी.