हाजीपुर : सदर थाना के गौसपुर इजरा गांव में एक विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को गायब कर दिया गया. घटना बीते सोमवार की देर रात की है. मृतका 32 वर्षीय सुधा देवी उसी गांव के निवासी रवि कुमार की पत्नी थी. इस मामले में मृतका के पिता व भगवानपुर थाना के श्यामपुर गांव निवासी नवल राय के बयान पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में सुधा के पति रवि कुमार और ससुर उमेश राय को नामजद किया गया है.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घर के आंगन में खून के धब्बे मिलने पर फारेंसिक जांच के लिए मुजफ्फरपुर से जांच टीम बुलायी गयी. तीन सदस्यीय टीम ने नमूने के तौर पर खून का धब्बा लिया और जांच के लिए भेज दिया. प्राथमिकी में ससुराल वालों पर आरोप लगाया गया है कि सुधा की हत्या दहेज के लिए की गयी है.
चार साल पहले उसकी शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपये की मांग करने लगे थे. इसको लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. इसकी जानकारी सुधा ने अपने मायके वालों को दी थी.